Face creams for Summer – गर्मियों के मौसम आने पर महिलाओं और लड़कियों को पसीना और चिपचिपाहट जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस वजह से ये लोग गर्मी के मौसम में कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार इन क्रीम से कुछ खास लाभ नहीं होता. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम लड़कियों और महिलाओं को इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि गर्मियों के मौसम में पसीना और चिपचिपाहट जैसी परेशानी से निजात पाने के लिए कौन-सी फेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read-जानिए चेहरे के बाल हटाने के आसान तरीके
Face creams for Summer
निविया सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम
निविया कंपनी की सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम (Nivia Soft Light Moisturizing CreamSave) गर्मियों के मौसम में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे अच्छी क्रीम है साथ ही ये क्रीम महिलाओं और लड़कियों की पहली पसंद है. वहीं कंपनी का है कि यह क्रीम एक रिफ्रेशिंग मॉइस्चराइजिंग क्रीम है. इसमें जोजोबा ऑयल और विटामिन ई के गुण हैं, तो त्वचा को नरम व तरोताजा बना सकते हैं. कंपनी ने इस क्रीम को खासतौर से गर्मियों के लिए बनाया गया है। वहीं इस क्रीम का इस्तेमाल पुरुष भी कर सकते हैं.
लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएशन स्किन लाइटनिंग/ब्राइटनिंग डे क्रीम
वहीं लड़कियों और महिलाओं द्वारा गर्मियों में इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम में लैक्मे की एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएशन स्किन लाइटनिंग/ब्राइटनिंग डे क्रीम (lakme absolute perfect radiation skin lightening/brightening day cream) भी है. वहीं इस क्रीम को लेकर दावा है कि इस क्रीम में माइक्रो-क्रिस्टल और हल्के विटामिन होते हैं, जो त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, यह क्रीम सूरज की हानिकारक किरणों से भी त्वचा को बचाता है.
पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर
वहीं पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर (Ponds Light Moisturizer) क्रीम भी इस लिस्ट में शामिल है. यह त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर सकती है. कंपनी का दावा है कि इसमें विटामिन-ई के साथ ही ग्लिसरीन की खूबियां शामिल हैं और यह त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकती है. कंपनी का कहना है कि इस क्रीम को सालभर यूज किया जा सकता है। यह हर प्रकार के मौसम में उपयुक्त है.
गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कंप्लीट सीरम क्रीम
इसी के साथ महिलाओं के लिए गर्मी के मौसम में गार्नियर की क्रीम भी बेहतर साबित हुई है. गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कंप्लीट सीरम क्रीम (Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Cream) गर्मियों के मौसम में महिलाओं के लिए बेहतर है. ये क्रीम सूरज की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा कर सकती है। इसमें नींबू और विटामिन-सी सीरम के गुण होते हैं, जो त्वचा पर सकारात्मक असर दिखाते हैं.
हिमालया नॉरिशिंग स्किन क्रीम
गर्मियों में हिमालया की नॉरिशिंग स्किन क्रीम (Himalaya Nourishing Skin Cream) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह क्रीम त्वचा को सूरज की किरणों, प्रदूषण और शुष्क मौसम के प्रभाव से बचाती है. इसे गर्मियों के लिए फेस क्रीम के साथ-साथ स्किन के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम
गर्मियों में यह लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम (Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Gel Cream) भी इस्तेमाल की जा सकती है. इस क्रीम को शहतूत, सैक्सीफ्रागा और अंगूर का अर्क मिलाकर बनाया जाता है. यह क्रीम त्वचा पर पड़ने वाले प्रदूषण और सूरज के हानिकारक प्रभावों को रोकती है और त्वचा को कई प्रकार से फायदा पहुंचा सकती है.
Also Read- फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए इन Detox वाटर का करें सेवन.