Remove Facial Hair Naturally – अक्सर कई महिला चेहरे के बाल उगने की समस्या परेशान रहती है क्योंकि महिला के चेहरे पर बाल दिखना अच्छा नही लगता है साथ ही य इनके आत्मविश्वास को भी कम करता है. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने में जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके एक महिला चेहरे के बाल हटा सकती है.
Also Read- क्या आपको नाक में उंगली डालने की आदत है? हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार.
नींबू और शहद
नींबू और शहद जैसे घरेलू उपाय से चेहरे के बाल हटाए जा सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको दो बड़े चम्मच चीनी और नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाना होगा. इस मिश्रण को गर्म करने के बाद ठंडा कर लें और जिस जगह पर बाल उगे हैं वहां पर लगाए और सूती कपड़े का इस्तेमाल करके बाल निकल ले.
चीनी और नींबू का रस
वहीं बाल को हटाने के लिए चीनी और नींबू भी काफी मददगार साबित हो सकती है. चीनी और नींबू का मिश्रण आप स्पैचुला की मदद से प्रभावित जगहों पर लगाएं और लगभग 20-25 मिनट के लिए लगा रहने दें और इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें.
दलिया और केला
दलिया और केला से भी चेहरों के बालों को हटाने में मदद करता है. ये तरीका काफी आसान है. दलिया एक बेहतरीन, हाइड्रेटिंग स्क्रब बनाता है और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये आपकी त्वचा से रेडनेस को दूर करने में भी मदद करता है.
लोमनाशक क्रीम
चेहरे के बालों को हटाने के लिए डिपिलिटरी क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस क्रीम में सोडियम, टाइटेनियम डाइऑक्साइड और बेरियम सल्फाइड जैसे रसायन होते हैं, जो बालों में प्रोटीन को तोड़ देते हैं, वहीं पहले पैच टेस्ट करें और क्रीम की थोड़ी मात्रा को अपनी त्वचा पर लगाएं और परिणाम सही होने पर आसानी से बाल निकाले जा सकते हैं.
थ्रेडिंग – How to remove facial hair naturally
थ्रेडिंग आइब्रो को आकार देने और ऊपरी होंठ, चेहरे के किनारे और ठुड्डी पर अनचाहे चेहरे के बालों को हटाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल, थ्रेडिंग में केमिकल भी शामिल नहीं होता है। इसलिए, त्वचा की प्रतिक्रिया का कोई खतरा नहीं है.
दालचीनी लें
दालचीनी पीसीओएस वाले रोगियों में इंसुलिन संवेदनशीलता और लिपिड प्रोफाइल में सुधार करने के लिए जाना जाता है। इसके अतिरिक्त, कई हिर्सुट महिलाओं ने बताया है कि दालचीनी का मौखिक सेवन बालों के विकास को प्रबंधित करने में मदद करता है। लेकिन इस सेवन कम से कम करना चाहिए.
वहीं, अगर आप शेव, वैक्स, ट्वीज़ या थ्रेड करते हैं और बाल उस समय हट जायेंगे लेकिन कुछ समय बाद अगर जल्दी से ये बाल वापस आते हैं तो आप यह नुस्खा आपके लिए सही है इसके बाद आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए. Remove Facial Hair Naturally in Hindi.
Also Read- बालों की समस्या दूर कर देगा करी पत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल.