अक्सर सपने इंसान की आपबीती, भविष्य और वर्तमान की कहानी बयां करते हैं. और ऐसा कई बार होता है कि लोगों द्वारा देखे हुए सपने हकीकत में बदल जाते हैं. और अगर आप सनातन धर्म में विश्वास करते हैं वो वास्तुशास्त्र से लेकर, स्वप्नशास्त्र हर किसी पर बिश्वास तो करना ही पड़ता है. लेकिन ये थोपता नहीं आपके के ऊपर निर्भर करता है.
ALSO READ: जानिए कौन से सपने किसी को नहीं बताने चाहिए? अगर बताया तो…
काफी हद तक सपने हमारी जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं. जैसे सपने में किसी जानवर का देखना, या सपने में किसी को मरते हुए देखना. हर एक के अपने मायने हैं, लेकिन सपने में खुद को काफी ऊँचाई से देखने पर असल जिंदगी में क्या असर पड़ता है आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे.
खुद को नीचे गिरते देखना
स्वप्न शास्त्र अनुसार यदि सपने में खुद को किसी ऊंचे स्थान से किसी अनजान जगह पर नीचे गिरते देखते हैं तो यह इस बात का मतलब है कि आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ने वाले हैं या फिर आप किसी बात को लेकर परेशान हो. या आने वाले समय में आप किसी ऐसी परेशानी में पड़ जाए तो आपको मानसिक अंशाति देने वाली हो.
आसमान से खुद को गिरते देखना
स्वप्न शास्त्र मानता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने आप को आसमान से गिरते हुए देखता है तो यह सपना उसके लिए अशुभ संकेत हो सकता है. इस प्रकार का सपना देखने का मतलब होता है कि आने वाले समय में आप पर कोई विपत्ति आ सकती है. ऐसे में आपको इस बात को ध्यान में रखकर सचेत रहना जरूरी है.
ALSO READ: घर में ये कलर कराने से होती है तरक्की! कहीं आपके घर में कोई गलत रंग तो नहीं? जाने सबकुछ…
घोड़े से गिरते देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने आप को घोड़े से गिरते हुए देखता है तो यह सपना व्यक्ति के लिए संकेत हो सकता है कि उसके जीवन में आर्थिक समस्याओं की शुरुआत होने वाली है. इसके अलावा, स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा सपना देखना व्यक्ति को शारीरिक चोट लगने का संकेत भी देता है.
पहाड़ से गिरते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति खुद को पहाड़ से गिरते हुए देखता है तो यह संकेत है कि हो सकता है कि भविष्य में उसकी आय के साधनों में कमी आ सकती है या उसे धन हानि हो सकती है.
अनजान जगह से नीचे गिरना
कुछ लोग सपने में खुद को अनजान जगहों से निचे गिरते हुए देखते हैं. यह संकेत है कि उस व्यक्ति को भविष्य में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही वह अपने जीवन की परेशानियों में घिरा हुआ है. ऐसा सपना दिखने पर व्यक्ति को भविष्य के प्रति सवधान होने की जरूरत है.
बीमार व्यक्ति खुद को गिरता हुए देखे
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई बीमार व्यक्ति खुद को सपने में ऊंचाई से गिरता हुआ देखता है. तो यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में मरीज की सेहत ठीक होने में देरी हो सकती है. मतलब वो कुछ और दिन अस्वस्थ रह सकता है.
एक कारोबारी ऊंचाई से गिरता देखे तो
स्वप्न शास्त्र अनुसार एक कारोबारी ऊंचाई से नीचे गिरने का सपना देखता तो इसका मतलाब है कि उसकी इनकम में तेजी से गिरावट आ सकती है. कारोबार में कोई नुकसान हो सकता है. वहीं यदि कोई महिला को ऊंचाई से गिरने का सपना दिखे तो स्वप्नशास्त्र के मुताबिक, उसके पति की आमदनी और जीवन में समस्याएं शुरू हो सकती हैं. साथ ही उसके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ सकती है.
ALSO READ: कितने तरह की होती है तुलसी? यहां जानिए घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए.