कितने तरह की होती है तुलसी? यहां जानिए घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए

WHICH TULSI IS GOOD TO PLANT AT HOME, How many types of Tulsi
SOURCE-GOOGLE

How many types of Tulsi in Hindi – अगर आप हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले व्यक्तियों में से हैं तो तुलसी का महत्व तो आपको पता ही होगा लेकिन आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि तुलसी के भी कुछ प्रकार होते हैं और कौन सी तुलसी लगनी चाहिए एक भी वर्णन हमारे शास्त्रों में है. अब आप ये तो नहीं सोंच रहे कि कहीं मेरे घर में सही वाली तलसी लगी भी है कि नहीं. इस संशय को दूर करने के लिए ही आज हम आपके लिए इस लेख को लेकर आए हैं.

LORD VISHNU
SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: घर में गिलहरी का आना शुभ या अशुभ? यहां है पूरी जानकारी…

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा वास्तु की सही दिशा के अनुसार लगाया जाता है वहां सदैव समृद्धि का वास होता है. यही नहीं सभी पूजा पाठ और यज्ञ अनुष्ठानों में भी तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है. मुख्य रूप से विष्णु जी के पूजन में इन पत्तियों को प्रमुख माना जाता है. जब बात तुलसी से जुड़े वास्तु नियमों की आती है तब जहां इसकी दिशा और इसे घर में लगाने का दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, वहीं यह भी विशेष रूप से मायने रखता है कि घर में किस तरह की तुलसी लगाना ज्यादा अच्छा है.

तुसली कितने तरह की होती है

वास्तु के अनुसार, रामा और श्यामा दोनों की तुलसी का अपना-अपना महत्व है. आप इन दोनों में से किसी एक को ही घर में रखें.

रामा तुलसी (Rama Tulsi)

वास्तु के मुताबिक, हरी पत्तियों वाली तुलसी को रामा तुलसी कहा जाता है. इसे श्री तुलसी, भाग्यशाली तुलसी या उज्ज्वल तुलसी भी कहा जाता है. इस तुलसी की खासियत ये हैं कि इसकी पत्तियों को खाने से अन्य तुलसी की तुलना में मीठा होगा. इस तुलसी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. इसके साथ ही इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि रामा तुलसी को अति प्रिय थी इसलिए इसे रामा तुलसी के नाम से जाना जाता है.

RAMA TULSI
SOURCE-GOOGLE

Shyama Tulsi – How many types of Tulsi

वहीं गहरे हरे या बैंगनी रंग के पत्तियों और बैंगनी तने वाली तुलसी को ‘श्यामा-तुलसी कहा जाता है. इसे गहरी तुलसी या कृष्ण-तुलसी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि ये तुलसी भगवान कृष्ण से समर्पित है. क्योंकि इसका बैंगनी रंग भगवान कृष्ण के गहरे रंग के समान है. यह तुलसी आयुर्वेद में अच्छा माना जाता है. घर में श्यामा तुलसी भी लगाई जा सकती है, लेकिन पूजन से ज्यादा इसका इस्तेमाल औषधीय रूप में करना शुभ माना जाता है.

SHYAMA TULSI
SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: घर में बिल्ली का मरना शुभ होता है या अशुभ? ये रही सही जानकारी. 

श्वेत तुलसी/विष्णु तुलसी (White Tulsi/Vishnu Tulsi)

इस किस्म को विष्णु तुलसी के नाम से भी जाना जाता है. इसका प्रयोग बच्चों के कफ, खांसी, जुकाम, आदि में किया जाता है. इसकी सबसे प्रमुख पहचान यह है कि जब इसके पुष्प आते हैं तब वह सफेद रंग के होते हैं. बताया जाता है कि इसमें अपना विद्युत प्रवाह होता है. एक तड़ित चालक की तरह काम करती है. यानी जहां पर लगी होती है वहां आसपास वज्रपात के कारण कोई नुकसान नहीं होता.

WHITE TULSI
SOURCE-GOOGLE

वन तुलसी (forest basil)

इसे जंगली तुलसी और तुलसी बर्बरी भी कहते हैं. इस किस्म के पौधों की लम्बाई 60 से 90 सेंटीमीटर होती है. इसके पौधों में वर्ष भर फूल और फल लगे रहते हैं. फूल सुगंधित होने के साथ सफेद, गुलाबी या बैंगनी रंग के होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस पौधे को घर में लगाने से वर्जित किया गया है.

FOREST BASIL
SOURCE-GOOGLE

नींबू तुलसी (Lemon basil) How many types of Tulsi

इस किस्म में तुलसी एवं लेमन ग्रास दोनों के गुण मौजूद होते हैं. इस किस्म की तुलसी की पत्तियां नींबू की तरह सुगंधित होती हैं एवं इसमें विटामिन ए प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है.

LEMON BASIL
SOURCE- GOOGLE

तुलसी के पौधे के लिए वास्तु नियम

हिंदू धर्म में तुलसी एक पूजनीय पौधा है जिसे माता लक्ष्मी का ही स्वरुप माना जाता है. इस पौधे के वास्तु नियमों में से सबसे प्रमुख है इसे घर के आंगन में और चौरे में लगाना है. घर में इस पौधे की उपस्थिति सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है.

LORD RAMA
SOURCE-GOOGLE

ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से तुलसी में जल देने और इसके मंत्रों का जाप करने से घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है. तुलसी के पौधे को हमेशा घर के भीतर ही लगाने की सलाह दी जाती है. इसे कभी भी घर से बाहर न लगाएं.

तुलसी के वास्तु लाभ

How many types of Tulsi – तुलसी के पौधे के विभिन्न औषधीय लाभ होने के साथ इसके अनेक वास्तु और ज्योतिष लाभ भी हैं. मान्यता है कि तुलसी के पौधे को घर में लगाने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है और उस घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है जहां यह पौधा लगा होता है. वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए तुलसी के पौधे की नियमित पूजा करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा घर में तुलसी का पौधा होने से परिवार में अपार सुख-समृद्धि आती है.

पौराणिक और ज्योतिष मान्यता के अनुसार यदि आप तुलसी की एक विशेष किस्म को घर में लगाएंगी और उसका पूजन नियमित रूप से करेंगी तो ये आपके जीवन में खुशहाली के मार्ग खिलने में मदद करेगी.

किस दिन तुलसी लगाना शुभ होता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हिंदू कैलेंडर के मुताबिक बात करें तो तुलसी के पौधे को कार्तिक मास के गुरुवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. इसलिए कोशिश करें कि इस शुभ दिन ही तुलसी के पौधे को लगाएं.

ALSO READ: घर में कछुआ पालना शुभ है या अशुभ? ये रही पूरी जानकारी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here