Color Vastu Tips in Hindi – घर की दीवारों का शुभ रंग हमारे भीतर ऊर्जा का संचार करता है. अगर आप घर की दीवारों का कलर वास्तु (Vastu) के अनुसार कराते हैं तो इससे आपकी किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. आपको बड़ा धन लाभ होगा. घर को पेंट कराते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए कि वास्तु के हिसाब से प्रवेश द्वार के पास वाले में कमरे में, लिविंग रूम में, डाइनिंग रूम में, बेडरूम में, किचन में, स्टडी रूम में और बाथरूम में कैसा कलर कराना शुभ होगा.
वास्तु का सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से गहरा संबंध होता है. अगर आप घर को पेंट कराते समय वास्तु का ध्यान रखेंगे तो आपको कई तरह के फायदे होंगे. आज के लेख में जानिए किस कमरे में कौन सा रंग शुबहा और चमत्कारिक परिणाम देता है?
ALSO READ: घर में मछली पालना शुभ या अशुभ, इस रंग की मछली बदल देगी आपकी किस्मत…
घर में कौन सा रंग लगाना शुभ है?
- प्रवेश द्वार के पास वाले कमरे में नीला, सफेद, गुलाबी या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए. वास्तु के हिसाब से ये शुभ माना जाता है. इसके अलावा लिविंग रूम यानी बैठक वाले कमरे में भूरा, हरा, पीला और मटमैला रंग कराना वास्तु के अनुसार शुभ है. इसके अलावा डाइनिंग रूम में आप हल्का रंग करा सकते हैं. वास्तु के मुताबिक, डाइनिंग रूम में हल्का हरा, नीला या गुलाबी रंग करना शुभ रहेगा.
- भोजन कक्ष में आप हरा, नीला या हल्का गुलाबी, हल्का रंग का प्रयोग कर सकते हैं. ये तीनों रंग इस कमरे के लिए शुभ होते हैं.
- मुख्य शयन कक्ष में हरा या नीला, गुलाबी, हल्का रंग का प्रयोग किया जाना चाहिए, जो वास्तु के अनुसार इस कमरे के लिए शुभता प्रदान करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में भी हल्का रंग करवाना चाहिए. बेडरूम में आप हरा, नीला या गुलाबी रंग इस्तेमाल कर सकते हैं. ये रंग कराना काफी शुभ होगा. वहीं, जिस कमरे में बच्चे सोते हैं उसमें दीवारों पर हरा, नीला या काला रंग करा सकते हैं. इसके अलावा किचन में आप सफेद रंग कराएं जो आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा.
- बच्चों का कोई कमरा हो, या फिर जहां पर बच्चों को सुलाया जाता है वहां की दीवारों पर काला, नीला या हरा रंग शुभ होता है.
Color Vastu Tips in Hindi
- रसोईघर यानि किचन में हमेशा शांतिदायक सफेद रंग शुभ होता है, जो वहां की ऊर्जा को सकारात्मकता प्रदान करता है.
- पूजा व आध्यात्म से संबंधित कमरे में सदैव गुलाबी, काला, हरा, लाल रंग करवाया जाना ही शुभ फल प्रदान करता है.
- अगर आप अपने घर के स्टडी रूम में लाल, गुलाबी, नीला, हरा या हल्का भूरा कलर कराते हैं तो इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. ऐसा करने से आपका पढ़ाई-लिखाई में मन भी अच्छे से लगेगा. इसके अलावा पूजा घर में आप लाल, हरा, काला या गुलाबी रंग करा सकते हैं, इससे शुभ फल मिलेगा. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ पूजा घर में काला रंग कराने को वर्जित मानते हैं. वहीं, बाथरूम में स्लेटी, सफेद, काला और गुलाबी कलर का पेंट करा सकते हैं.
- गृह स्नानघर यानि बाथरूम का अंदरूनी रंग गुलाबी, काला, स्लेटी या सफेद हो तो वह शुभता व सकारात्मकता प्रदान करता है.
ALSO READ: कितने तरह की होती है तुलसी? यहां जानिए घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए.