हिन्दू परम्परा के अनुसार किसी भी घर का सबसे पवित्र स्थान उस घर का पूजाघर होता है. जहाँ पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है. कुछ लोगो को पूजा अर्चना करना बहुत पसंद होता है. साथ ही कुछ लोग उपवास भी रखते है. जिस जगह भगवान का वास होता है उस जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए, जिससे लक्ष्मी माता खुश रहती है, अगर हम हमारे घर के पूजाघर को साफ सुथरा नहीं रहेंगे तो लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है और घर से सुख शांति भी चली जाती है. इसीलिए हमे पूजाघर को हमेशा साफ रखना चाहिए, ख़ासकर त्यौहारों में सीजन में पूजा घर को साफ रखना चाहिए. जिससे आपके घर में सुख- समृद्धि होती है. कहते है जिस घर में साफ सफाई होती है, वहां भगवान का वास होता होता है. पूरे घर की सफाई से पहले मंदिर की सफाई होनी चाहिए.
दोस्ती, आईये एक लेख से आज हम आपको बतायेंगे कि त्यौहारों में सीजन में पूजा घर को साफ कैसे करे. जिससे आपके घर में आएगी सुख- समृद्धि.
और पढ़ें : गृहस्थी में कैसे करें विधिवत पूजा ? इन बातों का रखें खास ध्यान
पूजाघर की सफाई के लिए कुछ टिप्स
मंदिर को ख़ाली करना : घर के पूजा घर या मंदिर की सफाई करने के लिए सबसे पहले हमें मंदिर को खाली करना पड़ेगा. मंदिर से सभी मूर्तियों, तस्वीर और अन्य सामान को बहार रखे. उसके बाद ही मंदिर की सफाई शुरू करे, जिससे आपको सफाई करने में आसानी होगी.
गीले कपडे से करे साफ : मंदिर से सामान बहार निकलने के बाद, पानी में थोडा डिटर्जेंट डालकर, एक कपड़े को उस पानी में गिला करे, उस कपड़े से पूरे मंदिर को साफ करे, मंदिर के अस पास का हिस्सा भी साफ करे. इसा करने से जमी हुई गंदगी भी निकल जाती है.
मूर्तियों की सफाई : पूरे मंदिर को साफ करने के बाद, हमे मंदिर के सरे समान को भी साफ करना चाहिए, सबसे पहले हमे भगवान की मूर्ति को साफ करना चाहिए. उसके लिए हम सूखे या गीले कपड़े का इस्तेमाल क्र सकते है, यह आपकी मूर्ति पर निर्भर करता है कि मूर्ति की सफाई गीले कपड़े से होगी या सूखे कपड़े से, जिसके बाद मंदिर के सरे सामान को एक एक करके साफ करे.
पूजा के बर्तनों की सफाई : मंदिर और मंदिर की मूर्तियों की सफाई करने के बाद, पूजा करने वाले बर्तनों की सफाई करनी चाहिए, पूजा करते समय अगरबती का बर्तन या दीपक काले पड़ जाते है, इससे साफ करने के लिए पहले तो ग्राम पानी में उन बर्तनों को 30 मिनट के लिए भिगो देखा चाहिए.उसके बाद निम्बू और सोडा से उन बर्तनों को साफ करे देना चाहिए.
और पढ़ें : Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर