हिन्दू धर्म में हम सब अपने घर में पूजा करते है. हम सब चाहते ही की हमारे गृहस्थ जीवन में सुख समृद्धि का बनी रखे और लक्ष्मी जी का वास हो. जिसके लिए अपने घर में सही पूजा करना अनिवार्य है. आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बतायेंगे, जिससे आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी. हिन्दू धर्म के अनुसार पूजा करने का एक विशेष तरीका होता है. अगर उस तरीके से पूजा की जाये तो घर में सुख शांति बनी रहती है, पूजा करते समय कुछ छोटी छोटी बातो का ध्यान रखने से ओपूजा सफल हो जाती है.
दोस्तों, आईये जानते है कुछ ऐसे उपाय जिनसे घर में सुख समृद्धि का वास होता है, आज हम आपको बतायेंगे कि गृहस्थी में पूजा कैसे करनी चाहिए.
और पढ़ें : Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर
गृहस्थी में पूजा करने के कुछ नियम
- सूर्य, गणेश, शिवजी, दुर्गा और श्री विष्णु पांच देव है, जो घर की पूजा में होने ही चाहिए, जिससे घर में धन, लक्ष्मी और सुख प्राप्ति होती है.
- तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोडना चाहिए, जो लोग बिना स्नान किए तुलसी तोड़ते है, भगवान उनका तुलसी का पत्ता स्वीकार नहीं करता.
- रविवार, एकादशी , अमवस्या, पूर्णिमा, संक्रांति और संध्याकाल में तुलसी का पत्ता नहीं तोडना चाहिए.
- घर के पूजाघर में नारियल होना चाहिए.
- घर में पूजा करते समय पूजा की थाली में सिंदूर, कपूर और चावल जैसी पूजा की समग्री होनी अनिवार्य है.
- दीप के निचे चावल रखने चाहिए.
- दीपक से दीपक नहीं जलाना चाहिए, जो दीपक से दीपक जलता है वह रोगी होता है.
- प्रतिदिन पूजा करते समय मनोकामना मांगते समय भगवान के आगे दक्षिणा जरुर चढानी चाहिए, जिससे आपको मनोकामना पूरी होगी.
- हर मंगलवार को पूजा के बाद किसी मीठी चीज़ का प्रसाद भी बाँटना चाहिए.
- घर में पूजा करते समय अपना सर ढक लेना चाहिए, जिससे भगवान का आशीर्वाद बना रहता है.
पूजा में इन बातों का रखें खास ध्यान
- गणेश जी और भैरवजी को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.
- पूजा के दौरान दुर्गा जी को दूर्वा नहीं चढ़ानी चाहिए.
- सूर्यदेव को शंक के जल अध्र्य नहीं देना चाहिए.
- केतकी का फूल शिवजी को नहीं चढ़ाना चाहिए.
- पतला व आधा चाँद देवताओं को नहीं चढ़ाना चाहिए.
- प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल नहीं रखना चाहिए.
- घर में , ख़ासकर पूजाघर में मकड़ी का जाल नहीं लगने देना चाहिए.
- अपने पूजा घर में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
- हमेशा स्नान करके ही पूजा करनी चाहिए.
- पूजा हमेशा आसन में करनी चाहिए, आसन करके यह जाप करना चाहिए.
ॐ शक्राय नमः
ॐ इन्द्राय नमः
- शंख को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए.
- पूजा हमेशा सच्चे व पवित्र भाव से करनी चाहिए.
और पढ़ें : ये तीन मूर्तियां पूजा घर में भूल से भी न रखें, वरना हो सकता है भयंकर नुकसान