हिन्दू धर्म में सिंदूर का महत्व तो हम सब जानते ही है. सिंदूर को विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लम्बी उम्र के लिए लगाया जाता है. सिंदूर का प्रयोग धार्मिक उपयोग के साथ साथ टोटके के रूप में भी किया जाता है. वास्तु के अनुसार सिंदूर बहुत महत्वपूर्ण होता है. आमतौर पर हमे सिंदूर नारंगी और लाल दो रंग का देखा है. दोनों तरह के सिंदूर के अपना अपना महत्व होता है. नारंगी सिंदूर भगवान हनुमान जी पर चढाया जाता है. और लाल रंग का सिंदूर के प्रयोग शुभ कार्यों में किया जाता है. जैसे आरती में लाल रंग का सिंदूर रखा जाता है. तिलक भी लाल रंग के सिंदूर से लगाया जाता है. घर में सिंदूर का होना काफी अच्छा और शुभ माना जाता है. जिस घर में सिंदूर का प्रयोग किया जाता है उसमे सुख समृद्धि का वास होता है. उस घर में लक्ष्मी माता का वास होता है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे कि सिंदूर के किन टोटकों से घर में सुख समृद्धि आती है. कैसे सिंदूर को टोटके की तरह प्रयोग किया जाता है. हम आपको बतायेंगे कि सिंदूर के किस टोटके से घर में सुख समृद्धि आएगी.
और पढ़ें : Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर
घर के मेन गेट पर तेल में सिंदूर मिला कर लगाना
हम आपको बता दे कि वास्तु के अनुसार सिंदूर घर में काफी उतम माना जाता है. घर में सिंदूर रखने से नकारात्मक शक्ति का वास नहीं होता है. कहा जाता है कि घर के मेन गेट पर अगर तेल में सिंदूर मिला कर लगते है तो घर में सकारात्मक शक्ति का वास होगा. घर में सुख समृद्धि आएगी. हम सब जानते है कि हिन्दू धर्म में वास्तु का कितना महत्व है. वास्तु का घर के लाभ हानि पर प्रभाव पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिंदूर का प्रयोग
हिन्दू धर्म में सिंदूर का महत्व हम सब जानते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सिंदूर अगर लक्ष्मी माता पर चढाया जाये तो घर में लक्ष्मी माँ कला वास होता है. घर में लक्ष्मी आती है.
इसमें साथ ही अगर सिंदूर मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी पर चढाया जाये तो हनुमान जी घर के सारे संकटों को काट देते है. घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति का वास नहीं रहता है. ऐसा भी कहा जाता है कि अगर हम गणेश जी को सिंदूर भेंट करते है तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है.
हम आपको बता दे कि वास्तु के अनुसार अगर सिंदूर की डिब्बिया को आप अपने पति के तकिये के निचे रख कर सोते है तो आपका और आपके पति के बीच प्रेम कभी कम नहीं होगा. हिन्दू धर्म के अनुसार सिंदूर के अपने महत्व है, सिंदूर पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है.
और पढ़ें : Vastu Tips: घर के मेन गेट पर बैठने की आदत परिवार को कर देती है कंगाल