घरों में जब भी सफाई होती है तब कमरे के कोने में मकड़ी के बने जाले निकालें जाने की बात जरुर होती है. कहा जाता है कि घर में सफाई के दौरान मकड़ी के जाले निकाल दिए जाने चाहिए. तो वहीं कई लोग हैं जो सफाई के दौरान मकड़ी के जाल को नहीं तोड़ते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उसका घर है और किसी का घर तोड़ना सही नहीं है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि घर में मकड़ी का जाला बनना शुभ होता है या अशुभ है.
Also Read- घर में गिलहरी का आना शुभ या अशुभ? यहां है पूरी जानकारी….
घर में मकड़ी का जाला शुभ या अशुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मकड़ी का जाला बनना अशुभ संकते है क्योकि घर में मकड़ी का जाला बनना दरिद्रता की निशानी है और इस वजह से घर में बने मकड़ी का जाले को तुरंत साफ़ कर देना चाहिए.वहीं घर में मकड़ी के जाला बनने से दुर्भाग्य आता है और पैसों की भी तंगी होती है और इस वजह से घर में मकड़ी के जाला अशुभ है.
सपने में मकड़ी देखना अशुभ
Shakun Apshakun Spider in the House – वहीं सपने में मकड़ी जाल बुनना काटते हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि कोई आपके खिलाफ जाल बुन रहा है. वहीं मकड़ी का काटना इस बात का संकेत हैं कि आपके रिश्ते खराब होने वाले हैं. इसी एक साथ अगर आपको कई सारी मकड़ी नजर आती है तो आपके जीवन में कई सारे परेशनी आने वाली है. वहीं अगर सपने में मकड़ी नीव्ह आते हुए नजर आती है तो इसका मतलबी है कि कोई खास आपसे दूर जाने वाला है.
मकड़ी दिखने के शुभ संकेत
इसी के साथ कुछ मामलों में घर में मकड़ी का दिख जाने का संकेत शुभ है कहा जाता है कि घर में मकड़ी का दिखती है तो यह एक शुभ समाचार है. वहीं कहा जाता है कि गहर आपको सुबह के समय घर की दीवारों पर मकड़ी चद्ती हुई नजर आती है तो ये भी एक शुभ संकेत है वहीं यह शुभ संकेत है कि आप अपने किए हुए कार्य में सफलता मिलने वाली है साथ ही ये भी कहा गया है कि आपको तरक्की होने वाली है.
ऊपर चढ़ती हुई मकड़ी है शुभ
इसी के साथ अगर आपको सपने में भी मकड़ी ऊपर की तरफ चढ़ती हुई नजर आती है तो ये भी एक शुभ संकेत हैं. वहीं मकड़ी का बना हुआ जाल में अगर आपको अपने नाम के पहला अक्षर दिखायो देता है तो ये शुभ माना जाता है और इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में कोई बड़ा लाभ या अच्छी खबर मिलने वाली है.