सपने में घर देखना – सपना हमको सोते समय एक ऐसी काल्पनिक दुनियां में ले जाता है जो सिर्फ हमारे आस पास हो रही घटनाओं या दिमाग की मानसिक स्थिति बताता है. पुराने समय में लोग सपने के माध्यम से भविष्य की कल्पना किया करते थे. आज भी वैज्ञानिक यह जानने में सफल नहीं हुए हैं की सपने क्यों आते हैं और इनके आने का कारण क्या होता है.
ALSO READ: घर में मछली पालना शुभ या अशुभ, इस रंग की मछली बदल देगी आपकी किस्मत…
अगर हिन्दू धर्म शास्त्रों की माने तो सपना हमें भविष्य की झलक दिखलाता है. सपने हमें यह बताते हैं की हमारे दिमाग की स्थिति कैसी है और भविष्य में सपने में दिखाई दिए गए संकेतों का क्या मतलब होगा. हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है और यह निर्भर करता है की सपना किस स्थिति में देखा गया है.
सपने में घर देखना
जो इंसान सपने में मकान बनते देखता है उसका अर्थ बहुत ही शुभ माना जाता है. सपने में मकान बनते देखना अच्छा माना जाता है. सपने में मकान बनते देखने का अर्थ होता है मान सम्मान में वृद्धि. आने वाले भविष्य में आपके किसी कार्य से आपको मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है और तरक्की हो सकती है. इसका यह भी अर्थ है कि आपको आने वाले समय में अच्छा जीवनसाथी भी मिल जाए.
सजा हुआ घर देखना
अगर कोई व्यक्ति सपने में सजा हुआ घर देखता है तो ऐसा सपना अच्छा नहीं माना जाता है. इस तरह के सपने देखने पर आने वाले समय में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपकी कोई योजना बुरी तरह टूट सकती है.
ALSO READ: घर में गिलहरी का आना शुभ या अशुभ? यहां है पूरी जानकारी…
सपने में खंडहर देखना शुभ या अशुभ
अगर सपने में कोई टूटा हुआ घर सा फिर खंडहर देखता है तो ऐसे सपनों को बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा सपना देखने पर आने वाले भविष्य में आपकी संपत्ति में वृद्धि होती है. ऐसा सपना आने वाले वक्त में आपके किसी प्रॉजेक्ट में सफलता दिलवाता है.
सपने में घर में कन्या का प्रवेश
इस तरह का सपना देखना कि आपके घर कोई कन्या आई है, बेहद खास माना जाता है. ऐसे सपने देखने पर आपको जल्द ही लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और आपके घर में बरकत बढ़ने लगती है. सपने में कन्या का आना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है. ऐसे सपने आपको पैसों से मालामाल कर देते हैं.
सपने में घर का बंद दरवाजा देखना
अगर आप सपने में घर का बंद दरवाजा देखते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. इसका अर्थ है कि ऐसे सपने आपको आने वाले वक्त में व्यापार में कठिनाई की ओर संकेत देते हैं. ऐसे लोगों को व्यवसाय में जोखिम और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उन्हें कभी बड़ा नुकसान होने की आशंका रहती है.
ALSO READ: घर में बिल्ली का मरना शुभ होता है या अशुभ? ये रही सही जानकारी.