सोते समय हम सब सपने देखते है. कुछ सपने हमे याद रह जाते है तो कुछ सपने हम भूल जाते है. हम सब जानते है कि सपने आप आप आते है. दिन में जो भी चीजें हमारे साथ होती है, जिन चीज़ों के बारे में सोचते है. वही रात में सपने आते है. सोते समय देखे गए सपने बहुत अजीबो गरीब सपने आते है. लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है. स्वप्न दोष के अनुसार हमारे सभी सपनों का अर्थ होता है. हमारे द्वारा देखे गए सपने हमारे जीवन की वर्तमान, भविष्य और भूतकाल की घटनाओ से भी प्रभावित होते है. स्वपन शास्त्र के अनुसार हमारे सपनों का मतलब सपनों के समय से भी बदलता है. आज हम आपको सपनों के मतलब के बारे में ही बताएंगे.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे कि अगर हम सपने में खुद को देखते है तो उसका क्या मतलब होता है ? इस सपने का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता था.
और पढ़ें : सपने में खुद को घूमते देखने का क्या होता है सही मतलब? जानिए यहां
सपने में खुद को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को देखना अच्छा माना जाता है. यह एक शुभ संकेत होता है. इस सपने का मतलब होता है कि आपको जल्दी ही धन सम्बंधी लाभ होने वाला है. आपकी नौकरी लगेगी, व्यवसाय में मुनाफ़ा होगा या आपकी कहीं लोटरी लगेगी. आपने आप को सपने में देखना अच्छा होता है. अगर आप खुद को अपने सपने में भगवान के आगे खुद को रोते हुए देखते है तो यह आपकी तरक्की का संकेत होता है. इससे शुभ संकेत भी माना जाता है. इससे अलग हमारे सपने में खुद को देखने का मतलब हमारी सपने में स्थिति के अनुसार बदल जाता है. जिस स्थिति में हम खुद को हमारे सपने में देखते है उसका अलग मतलब होता है.
ये होते है शुभ संकेत
- स्वप्न शस्त्र के अनुसार सपने में खुद को मछली पकड़े देखने का मतलब होता है कि आपके जीवन में लक्ष्मी माता का योप्ग बनने वाला है. यह एक शुभ संकेत भी माना जाता है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार खुद को सपने में रोते देखना अच्छा संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता ही कि आपको जल्दी ही सफलता मिलने वाली है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपने सपने में किसी मृत व्यक्ति से बात करना भी शुभ संकेत होता है. इस सपने से डरने की जरूरत नहीं है. इस सपने का अर्थ है कि आपको आगे चल कर धन में लाभ होगा.
- स्वप्न शस्त्र के अनुसार सपने में खुद को उंची और बड़ी दीवार पर खड़े देखना. यह एक शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है की जल्दी ही आपकी तरक्की होने वाली है.