हम सब सोते समय सपने देखते है, कभी कभी सपने बहुत ही अजीबो गरीब होते है. कुछ सपने डरावने होते है, जो हमे डरा देते है तो कुछ सपने अच्छे और प्यारे होते है जो हमारा दिन बना देते है. कुछ ज्योतिष कहते है कि कुछ सपने हमे स्वप्न दोष से आते है. लेकिन इसे अलग स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारे द्वारा देखे गए हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है. साथ ही जो भी चीजें हम सपने में देखते है या जो भी घटना हम सपने में देखते है उनका सीधा सम्बंध हमारे जीवन के भूतकाल, भविष्य और वतर्मान से होता है. सपनो की दुनिया बहुत अजीब होती है, जिसमे हम कभी भी जहाँ पहुचना चाहते है वहां नहीं पहुच पाते है. हमारे द्वारा देखे गए हर सपने का अर्थ उस सपने के समय से भी बदल जाता है. कुछ लोग सपनों को शुभ और अशुभ के तौर पर भी देखते है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे की सपने में खुद को घूमते देखने का क्या होता है ? उसका हमारे जीवन पर सपने में खुद को घूमते देखने का क्या प्रभाव पड़ता है.
और पढ़ें : सपने में भगवान से कुछ मांगने का क्या होता है सही मतलब? जानिए यहां
सपने में खुद को घूमते देखना
हम सबको घूमना पसंद होता है. कुछ लोगो का कहना है कि जो भी चीज़े हम दिन भर में देखते या सोचते है वही रात में हमारे सपनों में आता है. लेकिन इससे अलग यह भी बत सच है कि सपनों पर किसी का भी जोर नहीं चलता है. अगर हम सपनों में खुद को घूमते हुए देखते है तो इसका मतलब शुभ होता है. लेकिन इसके साथ ही सपने में घुमने का मतलब सपने में हम कैसे घूम रहे से भी बदल जाता है. जैसे पैदल घूमना, बस में घूमना, नाव में घूमना आदि.
- अगर हम खुद को सपने में नाव में घूमते देखते है तो इसका मतलब होता है कि हम जल्फी ही लम्बी यात्रा पर जा सकते है.
- अगर हम खुद को सपने में पैदल घूमते देखते है तो इसका मतलब होता है कि जल्दी ही हमे धन का लाभ होगा.
- अगर हम खुद को सपने में खुद बस में घूमते देखते है तो इसका मतलब होता है कि जीवन में प्रगतिशील दिन आने वाले है.
- अगर हम सपने में खुद को कार में घूमते देखते है तो उसका मतलब होता है कि आपके परिवारिक जीवन में खुशियाँ आने वाली है.
- अगर हम खुद को सपने में साईकिल पर घूमते हुए देखते है इस अर्थ लगाया जाता है कि आप जो चाहते है वह आपके सारे सपने पूरे होंगे.
और पढ़ें : सपने में भैंस का झुंड देखने का क्या होता है सही मतलब ? यहां जानिए