सोते समय हम सब सपने देखते है. कुछ सपने अच्छे होते है, कुछ सपने डरावने होते है, जिन सपनों से हम डर जाते है. ठीक इसी प्रकार कुछ सपने हमे याद रह जाते है, तो कुछ सपने हम भूल जाते है. हम सब जानते है कि सपनो पर किसी का जोर नहीं चलता. सपने आपने आप आते है. लेकिन हम आपको बता दे कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार देख गए हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है. सोते समय देखे गए सपनों का मतलब शुभ अशुभ से भी लगाया जाता है. कुछ सपने शुभ मने जाते है तो कुछ सपने अशुभ माने जाते है. हमारे सपनो में दिखने वाली हर घटना या चीजों का हमारे जीवन के वर्तमान, भूतकाल या भविष्य की घटना से सम्बंध होता है. कहते है कि सपने में जो भी चीजें दिखती है उनका हमारे जीवन पर हमारे भविष्य की घटना पर उनका प्रभाव पड़ेगा. सपनों के मतलब से सपनों के समय का भी प्रभाव पड़ता है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे की अगर हम सपनो में सांप को देखते ही तो तो उसका क्या मतलब होता है. सपनों में सांप देखने से हमारे हमारे जीवन की भविष्य की घटनाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
और पढ़ें : सपने में खुद को घूमते देखने का क्या होता है सही मतलब? जानिए यहां
सपने में सांप को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप का देखना एक शुभ संकेत माना जाता है. सपने में सांप को देखने से आपके जीवन में धन का शुभ योग बनता है. जिससे आपके घर में लक्ष्मी माता का वास होता है. आपकी नौकरी भी लग सकती है या आपके व्यवसाय में फायदा भी हो सकता है. सपने में सांप का देखना अच्छा माना जाता है. ऐसे सपनों को अच्छे सपनों में गिना जाता है. इससे अलग सपने में सांप को देखने का मतलब सांप किस अवस्था में दिखता है इस बात पर भी निर्भर करता है. जैसे अगर आपके सपने में सांप फन उठाए हुए दिखता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. इससे आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा होती है. इसका अर्थ है, आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है.
सपने में क्यों आता है सांप ?
हम आपको बता दे कि ज्योतिषी के अनुसार सपने में सांप उन लोगों को दिखता है, जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है. उन्हें सपने में बहुत सारे सांप दिखते है. वह लोग सपने में सांप देख कर डर भी जाते है. इस दोष को खत्म करने के लिए कई तरह के उपाय भी है. ज्योतिषों के अनुसार कुछ ख़ास पूजा पाठ करके इस दोष से पीछा छुटवा सकते है.
और पढ़ें : सपने में भगवान से कुछ मांगने का क्या होता है सही मतलब? जानिए यहां