अपने सत्संग के जरिए लाखों को लागों को ज़िन्दगी जीने का खास संदेश और बातें बताने वाले श्री स्वामी प्रेमानंद जी महाराज खुद को राधा रानी के परम भक्त मानते हैं और उन्ही के नाम से सत्संग भी करते हैं. वहीं प्रेमानंद जी महाराज ने अपने सत्संग के दौरान रोग के लिए पावरफुल औषधि के बारे में बताया है.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: भूत को देखकर महाराज जी ने क्या किया था?.
महाराज ने किया पावरफुल औषधि का जिक्र
सबसे पहले स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि जो सारे रोग है वो भगवान श्रीकृष्ण द्वारा प्रकट किए गये हैं. वहीं प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि सब औषधियों में पावरफुल औषधि अच्यिंद माधव और गौरव जो श्रीकृष्ण के नाम हैं ये नाम इतने पावरफुल हैं कि इन नामों का सुमिरन करने से कोई भी बीमारी हो वो वो खत्म हो जाती है. इसी के साथ स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ये भी कहा कि भगवान का नाम जप करने से कोई प्रेत-आत्मा कोई भूत आपके ऊपर नहीं आ सकता है.
महाराज को नजर आई थी प्रेत आत्मा
इससे पहले अपने सत्संत के दौरान श्री प्रेमानंद महाराज ने बताया कि एक दिन जब वो सुबह के समय शौच के लिए निकले तब उन्होंने देखा कि गांव के बाहर एक नववधु लोटा लिए शौच के लिए जा रही थी और महाराज उसे देखने के बाद वहां खड़े हो गए क्योंकि वो उस नववधु जहां जा रही है उस विपरीत दिशा में जाना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने देखा तो वो वहीं खड़ी हो गयी जिसके बाद महाराज जी ने रफ़्तार बढ़ा ली लेकिन उन्हें एहसास हुआ वो नववधु उसने दूर आगे की ओर चल रही हैं. महाराज जी को एहसास हुआ कि अभी तक ये नववधु मेरे कुछ ही दुर्री आर थी लेकिन अचानक से आगे चली गयी है. पहले महाराज जी को लगा ये भ्रम है और वो चला दिए लेकिन बढ़ में देखा कि वो नववधु उनके विपरीत दिशा में खड़ी है जिसके बाद विपरीत महाराज जी को पक्का यकींन हो गया कि ये नववधु नहीं कोई आत्मा है ज्सिके बाद महाराज जी ने जोर से भगवान का नामा का उच्चारण किया और सब भय आदि खत्म हो गया
रोज सुबह वृंदावन की परिक्रमा करते हैं महाराज
आपको बता दें, स्वामी प्रेमानंद जी महाराज सुबह 2 बजे उठ जाते हैं और सुबह उठाकर वो सबसे पहले वृंदावन की परिक्रमा करते हैं. इसी के साथ राधा रानी के भक्त श्री प्रेमानंद महाराज जी वृंदावन की परिक्रमा करने के बाद बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं साथ ही उनके नाम का सत्संग भी करते है. वहीं इन सत्संग के जरिए लोगों को खास सन्देश देते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: आप ब्रह्मचर्य से कैसे रह सकते हैं?.