रसोई घर की दिशा क्या होनी चाहिए – अक्सर हम जब भी अपने घर में कुछ बनवाते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि वो चीज या सामान किस दिशा में रखा या बना हुआ है? और खास कर अगर आप हिन्दू धर्म से संबंध रखते हैं. क्योंकि हिन्दू धर्म में बिना परंपरा और नियमावली के कुछ भी नहीं किया जाता भले ही आप विदेश में ही क्यों न हो. ठीक ऐसे ही रसोई एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर परिवार के सभी सदस्यों के लिए भोजन बनता है.
Shakun Apshakun – हमारे वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर किसी स्थान पर कोई दोष या श्राप जैसा कुछ पाया जाता है है तो वो किसी भी प्रकार से शुभ नहीं होता. रसोई घर की गलत दिशा सुख शांति को कम कर सकती है और घर परिवार में आए दिन लड़ाई झगड़े होने की सबसे खास वजह बनती है. इसके अलावा रसोई में भोजन बनाते समय मुख सही दिशा में न हो तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार चलिए जानते हैं कि घर की किस दिशा में रसोई होना चाहिए और कहां गैस स्टोव रखना चाहिए…
ALSO READ: घर में मछली पालना शुभ या अशुभ, इस रंग की मछली बदल देगी आपकी किस्मत…
रसोई घर में किस दिशा में रखें सामान
- रसोई में खिड़कियां जरुर होनी चाहिए साथ ही खिड़कियां से रोशनी आना जरुरी है.
- वहीँ रसोई घर अनाज को पश्चिम और दक्षिण की दीवारों की तरफ रखें. इसी के साथ जिस चूल्हे पर खाना बनाये वो दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए. साथ ही खाना बनाते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करना चाहिए.
- इसी एक साथ बर्तन धोने वाला सिंक रसोई के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में होना चाहिए. इसी के सतह उत्तर-पूर्व दिशा में पानी के बर्तनों और जल शोधक को रखा जाना चाहिए.
- अच्छी, विशाल और अव्यवस्था मुक्त रसोई अच्छी सेहत और समृद्धि के लिए जरूरी है.
रसोई में कहाँ रखें गैस स्टोव?
- वास्तु जानकारों की मानें तो खाना बनाते समय खाना बनाने वाले का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होने से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
- वहीं दक्षिण की ओर मुंह करने से वित्तीय समस्याएं हो सकती हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, गैस स्टोव को रसोई के दक्षिण-पूर्व कोने में ही रखा जाना चाहिए.
- वहीं खाना बनाने वाले सदस्य का मुंह हमेशा पूर्व की दिशा में होना चाहिए.
- आपका गैस स्टोव पूर्व की ओर रखा जाना चाहिए.
इन बातों का रखें खास ख्याल
वास्तु शास्त्र के अनुसार जूठे बर्तनों को भी देर तक रसोई घर में नहीं रखना चाहिए. इन बर्तनों को जितनी जल्सदी समय मिले साफ़ कर लेना चाहिए. रात में भोजन करने के बाद बर्तनों को जूठा बिलकुल भी रखकर नहीं सोना चाहिए और अगर गलती से भी आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में पैसों की किल्ऐलत बढ़नी शुरू हो जाएगी . और तो और जो पैसा जमा भी किया होगा वो भी धीरे-धीरे खत्साम होने लगेगा.
ALSO READ: कितने तरह की होती है तुलसी? यहां जानिए घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए.