एक खुशहाल परिवार के लिए हमारे रोज मरा की आदतें काफी हद तक जिम्मेदार होती है। हमारी छोटी छोटी आदतें कभी कभी हमारे जीवन को प्रभावित करती है। वो कहते है न कि हमारी इंसान की छोटी छोटी आदतें ही इंसान को बना और बिगाड़ सकती है। हिन्दू परंपरा के अनुसार हमारे घर मे महिलाओ की छोटी छोटी आदतें हमारे खुशहाल जीवन को प्रभावित करती है। हमारे पुवज कहते थे कि घर की औरत मे वो सारे गुण होते है जो घर को खुशहाल बना सकते है, इसीलिए घर की औरत को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, लेकिन जब घर की लक्ष्मी कुछ ऐसी आदतें अपना ले जिससे घर मे कंगाली जा जाए तो उस घर को कंगाल होने से कोई नहीं बचा सकता। आज हम हमारे इस लेख से उनही आदतों के बारे मे बात करेंगे जिससे घर मे कंगाली आती है। हमारे धर्म शास्त्रो मे अनेक शुभ अशुभ कर्म लिखे है, जिसने अनुसार ही घर मे सुख शांति का वास होता है।
दोस्तो, आइए आज हम आपको वास्तु शास्त्र की कुछ ऐसी बातों आदतों के बारे मे बताएँगे जिससे अगर आप अपने जीवन मे अपना लेते है तो आपके घर मे कभी कंगाली नहीं आएगी।
और पढ़ें : Vastu Tips: घर के मेन गेट पर बैठने की आदत परिवार को कर देती है कंगाल
इन आदतों से आती है घर मे कंगाली
हम आपको बता दे कि हमारी छोटी छोटी आदतों से हस्ते खेलते परिवार मे कंगाली आ सकती है। अगर यह आदतें आप मे भी है तो इन आदतों को अभी छोड़ दे नहीं तो आपके परिवार को कंगाल होने से कोई नहीं बचा सकता। यह आदतें इतनी छोटी होती है की हमे याद तक नहीं रहती।
- घर को कंगाल करने वाली बुरी आदतों मे सबसे पहली आदत खाना कहते समय पैर हिलना। इस आदत से कोई भी घर बहुत जल्दी बर्बाद हो सकता है।
- घर को कंगाल करने वाली बुरी आदतों मे दूसरी आदत सूर्यास्त के समय झाडू लगाना है, अगर हम सूर्यास्त के समय झाडू लगते है तो उस घर से लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है।
- अगर किसी घर की औरत पैर से झाडू लगती है या झाडू से किसी जानवर को पीटती है तो उस घर से सुख-शांति चली जाती जाती है, घर मे झगड़े होने लगते है। घर मे तनाव का माहौल बन जाता है।
- घर किसी घर मे रात मे बर्तन झूठे छोड़ देते है तो उस घर मे लक्ष्मी कभी नहीं आती, उस घर मे कंगाली आ जाती है।
- जिस घर मे औरतें दरवाजे को पैर से खोलती या बंध करती है उस घर मे भी कभी सुख शांति का वास नही होता।
- जिस घर मे विवाहित महिलाएं अपना मंगल सूत्र और बिछिया निकाल कर रख देते है उसके पति की उम्र कम होती चली जाती है ओर उस घर से लक्ष्मी माता भी उल्टे पाँव लौट जाती है।
- घर मे कंगाली जमीन पर सिंदूर गिरने से भी आती है, यह बहुत अशुभ माना जाता है। क्यों कि सिंदूर वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लिए उत्तम माना जाता है।
समय के अनुसार करने चाहिए कुछ काम
हम आपको बता दे कि हमारे धर्म शास्त्रो मे कुछ काम का वर्णन किया गया है जिनको समय देख कर या शुभ मुहर्त देख कर ही करना चाहिए, इन्हे शादी विवाह, हवन जैसे काम अनुचित समय पर करने से शुभ की जगह अशुभ माने जाते है, जिनका फल काफी बुरा हो सकता है। कुछ काम हमे हमारे धर्म शास्त्रो के अनुसार ही करे चाहिए।
और पढ़ें : Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर