हम सब सोते समय सपने देखते है, यह सपने बहुत अजीबो गरीब होते है. कुछ सपने डरावने होते है, जो हमे डरा देते है, सपनो का अर्थ शुभ-अशुभ से भी लगाया जाता है. हम सब जानते है कि सपने के उपर किसी का भी ज़ोर नहीं चलता है. कुछ लोगो का मानना है कि सपनों में कोई चीज़ ज्यादा दिखती है तो किसी दोष के कारण दिखाई देती है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हमारे द्वारा देखी गई, हर चीज़ हर घटना का कुछ मतलब होता है. जिसका सीधा सम्बंध हमारे जीवन के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य से है. हमारे सपनों का मतलब सपने के समय से भी बदल जाता है. हम सभी को कुछ सपने सुबह तक याद रहते है, तो कुछ सपने हम भूल जाते है. हमारे सपनो की दुनिया हमारे जीवन से बिलकुल अलग होती है. लेकिन स्वप्न शस्त्र के अनुसार सपनो का सम्बंध हमारे जीवन से है. हमारे जीवन की घटनाओं को हमारे सपने प्रभावित करते है. जितनी भी अजीबो गरीब चीजों हमे सपने में दिखती है सबका कुछ न कुछ मतलब होता है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे कि सपने में भूख लगने का क्या मतलब होता है साथ ही इस सपने का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.
और पढ़ें : सपने में खुद को देखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए यहां
सपने में भूख लगना
स्वपन शास्त्र के अनुसार अगर सपने में भूख लगती है तो इसका मतलब है की आपको आपके जीवन में असंतोष है. जो आप चाहते हो वो आपको नहीं मिल रहा है. जितनी इज्ज़त आप चाहते हो, उतनी इज्ज़त नहीं मिल रही है. आप आपने जीवन में कुछ ओर करना चाहते है लेकिन कुछ ओर ही हो रहा हो . ऐसे सपने में भूख लगना कभी शुभ माना जाता है तो कभी अशुभ भी माना जाता है. हम आपको बता दे कि हमारे सारे अजीबो गरीब सपनों का कुछ न कुछ मतलब तो जरुर होता है.
सपने में बहुत सारा भोजन खाना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई सपने में बहुत अधिक खाना खाते हुए दिखता है तो इस एक शुभ संकेत माना जाता है. जिसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ आने वाली है. आपको आपके जीवन में सच का सुख अनुभव होगा. इस सपने का मतलब होता है कि आपकी वो इच्छा जो काफी समय से पूरी नहीं हो रही वह इच्छा अब पूरी होने वाली है. इस शुभ सपने से आप समझ जाईये कि आपके मन की इच्छा अब पूरी होगी. हमारे सपनों का मतलब हमारे जीवन की घटनाओं से होता है.
और पढ़ें : सपने में खुद को घूमते देखने का क्या होता है सही मतलब? जानिए यहां