Bageshwar Dham Motivation in Hindi – बागेश्वर सरकार पिछले कुछ वर्षों से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. उनके कई बयान अभी भी सोशल मीडिया पर मंडराते रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बागेश्वर महाराज के प्रवचनों को सुनने वालों की संख्या भी करोड़ो में है. अपने हर प्रवचन में बाबा जीवन जीने की प्रेरणा से लेकर तमाम परेशानियों से छुटकारा कैसे पाया जाए, इसके बारे में भी बताते दिखते हैं. इसी बीच बागेश्वर बाबा ने अपने प्रवचन में यह बताया है कि किसी भी बड़े से बड़े संकट का सामना कैसे किया जाए? अगर आप किसी बड़ी परेशानी में फंस गए हैं तो क्या करें? आइए उनके प्रवचन पर नजर डालते हैं.
Also read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: महाराज जी की कड़वी मगर सच्ची बातें.
इस तरह कर सकते हैं बड़े-बड़े संकट का सामना
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान बताया कि आस्था एक ऐसा शब्द है जो आपको बड़े-बड़े संकट से लड़ने की शक्ति देता है. जिनके दिल में आस्था वो हर संकट से लड़ने में जोर लगते हैं क्योंकि उन्हें विश्वास हैं कि उनके पीछे भगवान है.
वहीं महाराज ने भी बताया कि भगवान संकट में पड़े शख्स की मदद करते हैं. इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि अगर डिप्रेशन का शिकार हो गये हैं तो इसका सहज उपाए आस्था है और आस्था के मदद से ही डिप्रेशन खत्म हो जायेगा. वहीं इस डिप्रेशन को खत्म करने के लिए सत्संग जा सकते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं साथ ही सुबह शाम राम-सीता का नाम लेने से भी डिप्रेशन खत्म हो जायेगा. इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि किसी भी प्रकार का संकट हो वो आस्था के जरिए खत्म हो जाता है.
महाराज जी ने बताया क्यों सुने बार-बार कथा
इससे पहले महाराज ने बताया था कि कथा को बार-बार क्यों सुनना चाहिए. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Motivation) के महाराज ने कहा कि कथा को सुनने से श्याम हमारे चित यानी कि मन में अन्दर बस जायेंगे और एक बार श्याम हमारे चित में बस गये तो फिर बाहर कभी नहीं आयेंगे इसलिए बार-बार कथा को सुनना चाहिए. वहीं महाराज जी ने ये भी बताया कि कथा सुनने से जो मन के अन्दर की भक्ति बुझ जाती है वो जाग उठती है. महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि कई लोग कहते हैं कि कथा सुनने में मन नहीं लगता हैं. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कथा सुनों मन अपने आप लग जायेगा.
दरबार के जरिए दुखों का निवारण करते हैं बागेश्वर धाम के महाराज
आपको बता दें, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाते हैं और इसके साथ एक बड़ा दरबार भी लगाते हैं. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी किसी के बिना बताए ही कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. इसी के साथ पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों और विदेश जाकर ही श्रीराम कथा करते हैं.
Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: कथा सुनने की सही उम्र क्या है, महाराज जी से जानिए.