बागेश्वर धाम सरकार के प्रवचन: महाराज जी से जानिए भगवान के दर्शन कैसे होंगे

discourse of bageshwar baba maharaj, बागेश्वर धाम के प्रवचन
Source- Google

बागेश्वर धाम के प्रवचन – मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जो देश-विदेश में श्रीराम कथा करते हैं और अपनी कथा के दौरान लोगों को ज्ञान भी देते हैं. श्रीराम कथा के साथ-साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए हुए लोगों के दुखों का निवारण करने के लिए मशहूर हैं. बागेश्वर धाम के महाराज जहाँ अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी दूर करते हैं तो वहीं श्रीराम कथा के दौरान उनके द्वारा बताई गयी बातें भी काफी चर्चा में रहती है. वहीं अपनी श्रीराम कथा के दौरान बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि भगवान के दर्शन कैसे होंगे.

Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: कथा सुनने की सही उम्र क्या है, महाराज जी से जानिए..

महाराज ने किया भगवान के दर्शन का जिक्र

दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान एक कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार एक भक्त श्री हरि की उपासन कर रहा था और इस दौरन श्री नारद जी निकला रहे थे. भक्त ने श्री नारद जी पूछा कहा जा रहे हैं तो श्री नारद जी ने बताया कि वो भगवान के पास जा रहे हैं. तब भक्त ने नारद जी से कहा आप हमारा एक काम करना कि हमें भगवान से पूछना कि उन्हें कब दर्शन मिलेंगे.

वहीं श्री नारद जी ने श्री विष्णु भगवान को भक्त का सन्देश दिया. वहीं इस सवाल के जवाब देते हुए श्री विष्णु भगवान ने कहा कि भक्त को उत्तर देना कि जिस पेड़ के नीच बैठकर वो भजन कर रहा हैं उस पेड़ पर जितने भी पत्ते हैं उतने वर्ष बाद ही तुम्हे भगवान के दर्शन होंगे.

इस तरह होंगे भगवान के दर्शन 

वहीं जब श्री नारद जी ने भक्त को ये सन्देश दिया कि श्री विष्णु भगवान पेड़ पर जितने भी पत्ते हैं उतने वर्ष बाद ही तुम्हे दर्शन देंगे तो ये बात सुनकर भक्त खुश हो गया और खुशी से झूमने लगा और भक्त ने कहा कि चलो ये तय हो गया भगवान दर्शन देंगे.

लेकिन कुछ ही समय बाद भगवान ने भक्त को दर्शन दे दिया तब श्री नारद जी ने श्री विष्णु भगवान से कहा आपने तो कहा कि जितने इस पेड़ पर पत्ते हैं और उतने सालों बाद दर्शन देंगे तो अभी कैसे प्रकट हो गए. श्री विष्णु भगवान कहा कि मैंने ऐसा कहा था लेकिन इस भक्त की हमसे मिलने की खुशी से वो इतने प्रसन्न हुए कि वो रह न पाए और उन्होंने इस भक्त को दर्शन दे दिए. वहीं श्री नारद जी श्री विष्णु भगवान की इस लीला को समझ गए कि वर्ष और आयु महत्त्वपूर्ण नहीं भक्ति का भाव महत्त्वपूर्ण है और भाव  सही हो तो कभी भगवान के दर्शन हो सकते हैं.

लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम के भक्त

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Bageshwar Dharm sarkar Followers) आते हैं साथ ही उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनते हैं और इसके साथ के एक बड़ा दरबार लगाते हैं.

Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: स्त्री का प्रमुख धर्म क्या है, बागेश्वर धाम सरकार से जानिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here