दिवाली हिन्दूओं का प्रमुख त्यौहार है. इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास खत्म करके अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दिए जलाकर उनका स्वागत किया था और तभी से दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. दिवाली के पहले और बाद में कई सारे त्यौहार मनाये जाते हैं और इन त्यौहार में एक त्योहार धनतेरस का भी है. इस दिन जहाँ लोग तरह-तरह के धातु खरीदते हैं तो वहीं कई चीजें ऐसी है जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने पर घर में लक्ष्मी आती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि धनतेरस के दिन कौन-सी चीजें खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है.
Also Read-Vastu Tips: सिंदूर के इस टोटके से घर में आएगी सुख समृद्धि.
धनतेरस के दिन खरीदें ये चीजें
हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है. धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी (lord lakshmi) और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है तो वहीं इस दिन लोग बर्तन, लोहे का सामना, सोना चांदी आदि खरीदते हैं तो इस दिन कई और चीजें भी है जिन्हें खरीदने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बरसाती है.
झाड़ू
धनतेरस के दिन झाड़ू जरुर खरीदना चाहिए और उसकी पूजा भी करनी चाहिए. इस दिन झाड़ू खरीदने से माँ लक्ष्मी जी विशेष कृपा बरसती है साथ ही माँ लक्ष्मी जी घर में वास भी करती है.
नमक
इसी के साथ धनतेरस के दिन एक साधारण-सी चीज नमक भी खरीदना चाहिए. वहीं कहा जाता है कि धनतेरस के दिन अगर आप ये साधारण-सी चीज नमक नहीं खरीदते हैं तो लक्ष्मी माँ नाराज हो जाती है. वहीं धनतेरस के दिन घर में नमक वाले पानी से पोछा लगाना चाहिए. ऐसा करने से दुख, गरीबी (poverty), दरिद्रता और नकारात्मकता दूर होती है साथ ही वृद्धि होती है और धन में बरकत होती है.
वाहन
वहीं कहा जाता है धनतेरस के दिन कोई भी वाहन खरीदना शुभ होता है. धनतेरस के दिन आप कार, बाइक या स्कूटर आदि खरीदते हैं तो इन्हें चीजों का खरीदना का ये शुभ दिन है.
लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति
इसी एक साथ धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति खरीदना भी शुभ होता है. यह घर में सौभाग्य और खुशी आती है.
खड़ा धनिया
वहीं लक्ष्मी जी कृपा बनी रहे और धन हानि ना हो, और धन में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए धनतेरस के दिन खड़ा धनिया खरीदना भी शुभ माना जाता है. खड़ा धनिया खरीदना बेहद शुभ है और कहा जाता है कि धनिया मां लक्ष्मी और धन कुबेर को चढ़ाना भी चाहिए.
कौड़िया
धनतेरस के दिन कौड़िया खरीदना भी शुभ माना जाता है. दरअसल, प्राचीन काल में पैसे की जगह कौड़ियों अक इस्तेमाल किया जाता और इस वजह से कौड़ियों खरीदना शुभ है. वहीं कहा जाता है कि कौड़ियों को माता लक्ष्मी की पूजा में अर्पित करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
Also Read- पूजा घर में इसलिए रखा जाता है तांबे के कलश में पानी.