देश- विदेश में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री श्रीराम कथा करते हैं साथ ही दरबार लगाते हैं. जहाँ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी किसी के बिना बताए ही कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं तो वहीं महाराज श्रीराम कथा के जरिए के दौरान कई सारी खास बातें भी बताते हैं. वहीं इस बीच बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि किस तरह भगवान सुख और दुख का हिसाब करते हैं.
Also Read- बागेश्वर महाराज के प्रवचन: अपनी आंखों पर काबू रखो भगवान सब देख रहा है.
इस तरह भगवान रखते हैं सुख-दुख का हिसाब
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने श्रीराम कथा के दौरान बताया कि जो लोग समझते हैं कि धर्मकर्म करने वाला घाटा खाता है या परेशान रहता है और जो पाप करता है वो खुश या प्रसन्न रहता है ये एक मिथ है. महाराज ने बताया कि जब आप पाप करोगे तब आपके सामने पूर्व जन्म के पुण्य खड़े होंगे. पाप करते जाओगे वैसे-वैसे पुण्य खत्म हो जाएंगे और जिस दिन पुण्य खत्म हो जाएंगे उस बुरा कर्म का फल मिलना शुरू हो जायेगा जन्म-जन्म के लिए महादुख पाओगे.
वहीं महाराज ने कहा जब मनुष्य सतकर्म करता है पूजा-पाठ करने लगता है तब उसके सामने पूर्व जन्म के सभी पाप उसके सामने आ जाते हैं तब व्यक्ति की ज़िन्दगी में परेशानी आने लगती है और जब सभी पाप खत्म हो जाते हैं तब वो व्यक्ति अंत काल तक सुख भोगता है और इस तरह ही भगवान सुख और दुख का हिसाब करते हैं.
महाराज ने बताया कौन है सच्चा और अच्छा भक्त
इससे पहले महाराज जी ने बताया था कि महाराज ने बताया कौन है सच्चा और अच्छा भक्त है. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि सच्ची और अच्छी भक्ति वो होती है जो हर समय ठाकुर जी के ध्यान में डूबा रहे. महाराज न बताया कि भागवत का पहला अक्सर है भ और इसका अर्थ है भक्ति और दूसरा अक्सर है ग और इसका अर्थ है ज्ञान. वहीं अगर किसी शख्स को इस बात का ज्ञान हो गया कि ठाकुर जी की करपा थी, है और रहेगी वो ही सच्चा और अच्छा भक्त है. इसी के साथ महाराज ने कहा कि व जिसका अर्थ है वैरागी और इसका अर्थ है जिसने सभी बुरा कर्मो से वैराग कर लिया वो सच्चा और अच्छा भक्त है. भागवत का अगला शब्द है त और इसका अर्थ है त्याग वहीं महाराज ने बाते कि जिसने उन लोगों का त्याग करद दिया जो आपको भगवान से दूर कर देते हैं वो ही सच्चा और अच्छा भक्त है.
देश-विदेश में है बागेश्वर धाम के महाराज के भक्त
आपको बता दें, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री देश-विदेश में प्रसिद्ध वो कथा सुनाते हैं और इसके साथ एक बड़ा दरबार भी लगाते हैं. महराज दरबार और कथा के जरिए ही देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. जहाँ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार के जरिए लोगों के दुखों को दूर करने का तरीका बताते हैं तो वहीं बागेश्वर धाम के महाराज कथा जरिए कई सारी खास बातें भी बताते हैं.
Also Read- बागेश्वर महाराज के प्रवचन: भगवान को कौन प्राप्त कर सकता है, जानिए बागेश्वर बाबा से…