12,46,241 उम्मीदवारों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया गया था। राज्य भर में 15 और 16 अक्तूबर को परीक्षा संपन्न हुआ था। परीक्षा के लिए शनिवार और रविवार को अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के लिए अपने घरों से निकल गए थे। परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण राज्य भर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में काफी हल-चल और दौड़-भाग देखने को मिली। 2022 परीक्षा के लिए कुल 37, 58,209 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। दो दिन के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 25,11,968 उम्मीवार शामिल हुए, जबकि 12,46,241 उम्मीदवारों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी।
Also read- सिसोदिया पहुंचे CBI दफ्तर, ट्वीट कर कहा भाजपा उन्हें गुजरात जाने से रोकना चाहती है
दुरी की वजह से बहुतों ने छोड़ी परीक्षा
देर रात तक परीक्षार्थी बस स्टैंड पर परेशान दिखे। वे बस खड़ी होने के पहले ही सीट के लिए दौड़ पड़ रहे थे। सीट पर बैठने को लेकर मारामारी की स्थिति बनी थी। मलदहिया में शाम के समय सत्संग से छूटी भीड़ के चलते भी सामनेघाट, लंका और रामनगर जाम की चपेट में रहे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, परीक्षा छोड़ने वालों में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही. इसकी वजह दूर-दूर स्थित परीक्षा केंद्रों को बताया जाता है।
परीक्षा सेंटर पर जमकर हंगामा, एक की मौत
PET परीक्षा के दौरान कई सेंटर पर उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया। लखनऊ के जानकीपुरण सेंटर कॉलेज के बाहर उम्मीदवारों ने गेट जल्दी बंद होने के कारण हंगामा करने पर उतर आएं। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहराइच सीतापुर में एक्सीडेंट की वजह से एक PET उम्मीदवार की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के शामलि जिले के 13 एग्जाम सेंटर पर एग्जाम हुई थी, जिसमें से 13392 परीक्षार्थियों में से 4209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के कारण कई शहरों के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली। यहां तक की इस भीड़ की वजह से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एक महिला वहीं पर बेहोश हो गई।
पकड़े गए PET सॉल्वर गैंग के लोग
वहीं दूसरी तरफ राज्य से शनिवार को PET सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य यूपी STF टीम के हत्थे चढ़ गए। इनमें उन्नाव से 3, अमेठी से 2, प्रयागराज 2, कानपुर 2, सीतापुर 1, जौनपुर 2, शामली से 5, सिद्धार्थ नगर 1, बिजनौर 2, वाराणसी से 2 और मेरठ से 1 सॉल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया गया। 16 अक्टूबर को यानि की PET परीक्षा के दूसरे दिन आजमगढ़ से 2, प्रयागराज से 2 और जौनपुर से 1 सॉल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया गया है।