प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी
उत्तर प्रदेश के 2.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत आज, 17 अक्टूबर 2022 को दो-दो हजार रुपए आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के पूसा रोड स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में कम्प्यूटर का बटन दबा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की धनराशि को किसानों के खाते में जमा करेंगे। योजना के तहत एक किसान को पांच सौ रुपये प्रति माह के हिसाब से योजना की राशि दी जाती है। चार महीने की राशि एक साथ यानि दो हजार रुपये एक किसान को मिलते हैं। इस योजना के तहत साल में छह हजार रुपये प्रति किसान को दिये जाते हैं।
Also read- सिसोदिया पहुंचे CBI दफ्तर, ट्वीट कर कहा भाजपा उन्हें गुजरात जाने से रोकना चाहती है
किसानों को मिला दिवाली का उपहार
इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी की गई। एक अधिकारिक बयान के मुताबिक इस दो दिवसीय कार्यक्रम में किसानों के अलावा शोधकर्ता, कृषि स्टार्टअप से जुड़े लोग और प्रोफेसरों को शामिल किया गया है। ये राशि आज किसानों को दीवाली के तोहफे के रूप में मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारा सबसे अधिक खर्च जिन चीजों को आयात करने में होता है, वो खाने का तेल, फर्टिलाइजर और कच्चा तेल है। इनको खरीदने के लिए हर वर्ष लाखों करोड़ रुपये हमें दूसरे देशों को देना पड़ता है। विदेशों में अगर कोई समस्या आती है तो इसका बुरा असर भारत पर भी पड़ता है।
देश के किसान किसी भी मंडी में बेच सकेंगे अपनी उपज
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से आज के दिन किसान घर बैठे अपना उपज बेच रहे हैं। किसान देश भर में टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सकते हैं। ये योजना e-NAM के माध्यम से देश भर में लॉन्च किया जा रहा है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से छोटे किसानों को किस तरह लाभ मिलता है, इसका एक उदाहरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी है। प्रधानमंत्री ने आगे नुमैर की बात करते हुए कहा कि इस योजना के शुरू होने के बाद से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
जांच के बाद 21 लाख अपात्र किसान सूचि से हटाए गए
7 सितम्बर तक हुई जांच के बाद करीब 21 लाख अपात्र किसानों को सूचि से हटाया गया था। इनमें ऐसे भी किसान आयकरदाता थे। ऐसे भी इस जांच में ऐसे भी मामले सामने आए जिनमें पति व पत्नी दोनों सम्मान निधि का लाभ उठा रहे थे।
600 जिलों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि के आउटलेट्स
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में किसान सम्मान सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी करने के अलावा देश के 600 जिलों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि के आउटलेट्स का शुभारम्भ भी हुआ। इसके अलावा एक राष्ट्र-एक उर्वरक के तहत भारत यूरिया बैग को भी लांच किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री मनसुख माण्डिवया भी शामिल होंगे।