देश के राज्य गुजरात के 2 ठग गिरफ्तार हुए हैं और इन दोनों ठगों में से एक ने खुद को PMO और दूसरे ठग ने CMO का करीबी बताया है. इन दोनों ठगों PM और CM का इस्तेमाल कर एक बड़ा फर्जीवाडा किया है.
ठग किरण पटेल ने बताया खुद को PMO का अधिकारी
जानकरी के अनुसार, पहले ठग का नाम किरण पटेल है जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताया और ठग पटेल व उसकी पत्नी ने गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री जवाहर चावडा के भाई जगदीश चावडा का करीब 15 करोड रुपये का बंगला रिनोवेशन के बहाने लिया. उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क होने की धमकी देकर डराया और उनके बंगले पर कब्ज़ा कर लिया.
कश्मीर में फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहा था किरण
वहीं इस मामले को खुलासा तब हुआ जब वो कश्मीर में फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहा था. इस शख्स को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से केंद्र सरकार में ‘अतिरिक्त सचिव’ के रूप में खुद को पेश किया और अन्य आतिथ्य के अलावा सुरक्षा कवर का आनंद ले रहा था लेकिन जब अधिकारियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ था. तो उन्होंने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की और पता चला कि इस शख्स के ऊपर पहले से ही गुजरात में कई सारे ममाले दर्ज हैं. ज्सिके बाद अहमदाबाद पुलिस को इस ममाले में तलब किया है और अहमदाबाद अपराध शाखा की 5 जनों की टीम गुरुवार को श्रीनगर पहुंची, वहां की स्थानीय अदालत के आदेश पर किरण पटेल को कश्मीर पुलिस ने गुजरात अपराध शाखा को सौंप दिया गया.
कश्मीर घाटी की अपनी तीसरी यात्रा पर था किरण पटेल
पुलिस खुलासा हुआ कि वह कश्मीर घाटी की अपनी तीसरी यात्रा पर था, जब उसे 3 मार्च को सतर्क सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था. पटेल ने दावा किया था कि उसे दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने के लिए सरकार द्वारा जनादेश दिया गया था.
विराज पटेल जिसने बताया खुद को CMO का करीबी
इसी के साथ दूसरा ठग का नाम विराज पटेल है और इस ठग को पुलिस ने खुद को राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का अधिकारी और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का अध्यक्ष बताने तथा नौकरी दिलाने के बहाने मॉडल से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी ने कहा कि आरोपी विराज पटेल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. उसकी असली पहचान तब सामने आई जब उसे किसी से झगड़े के बाद वडोदरा के एक थाने लाया गया. मल्टीप्लेक्स में किसी से झगड़ा करने के बाद उस व्यक्ति को मॉडल के साथ शुक्रवार रात पुलिस स्टेशन लाया गया था. आरोपी ने शुरू में पुलिस को बताया कि वह एक सीएमओ अधिकारी है और एक महिला के साथ फिल्म देखने आया था. उसने यह भी दावा किया कि वह गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है. वहीं अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस ने उसकी पहचान की जांच की तो पता चला कि उसने अपने पैन कार्ड पर एक अलग उपनाम का इस्तेमाल किया है, जबकि उसके आधार कार्ड पर कोई उपनाम नहीं था.
पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
इसी के साथ पूछताछ के दौरान पटेल ने खुलासा किया कि वह न तो सीएमओ में काम कर रहा है और न ही वह गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि पटेल की असली पहचान सामने आने के बाद उसके साथ आई मुंबई की मॉडल ने दावा किया कि पटेल ने गिफ्ट सिटी के राजदूत (ब्रांड एंबेसडर) के रूप में नौकरी देने के बहाने उससे बलात्कार किया और शादी करने का वादा किया था. एसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह गांधीनगर का रहने वाला है. मामले की जांच शहर की अपराध शाखा को सौंपी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Also Read- पहलवानों के आरोपों पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की सफाई, जानिए क्या कहा?.