हाल ही में देवरिया में जमीन विवाद को लेकर एक घटना हुई और इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद जमीन विवाद के कई सारे मामले सामने आए तो वहीं इस बीच अब जमीन विवाद को लेकर रामनगरी के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर रहने वाले 30 साल के एक युवा साधु की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
Also Read- Nithari kand : किडनैप, रेप और हत्या का वो मामला जिसे सुनकर सालों बाद भी कांप उठती है रूह.
जमीन के मालिकी को लेकर हुई घटना
जानकारी के अनुसार, ये घटना गुरुवार की सुबह की है जब इस घटना के बारे में पता चला कि रामनगरी के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में रहने वाले 30 साल के एक युवा साधु की हत्या कर दी गयी है. जिस साधु की हत्या हुई है उसका नाम राम सहारे हा जो दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे और उनके पास अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन थी. वहीं इस जमीन के मालिकी को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
कमरे में पड़ी थी साधु की लाश
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित कमरे में साधु राम सहारे दास रहते थे. इसी कमरे में उनका शव मिला है. उनके गले पर गहरे निशान पाए गए हैं. वहीं इस घटना के बारे में पता चलने के बाद आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अफसर हनुमानगढ़ कैंपस में पहुंचे और पुलिस ने जाँच शुरू कर दी. वहीं इस जाँच के दौरान पता चला है कि जब ये घटना हुई तब परिसर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे. इसी के साथ जाँच में ये भी समाने आया है कि इस घटना के बाद कैंपस में रहने वाला ऋषभ शुक्ला नामक युवक घटना के बाद से ही गायब चल रहा है और इस शख्स पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है.
जाँच में जुटी पुलिस
वहीं अब पुलिस हनुमानगढ़ी में रहने वाले लोगों और संतों से पूछताछ कर रही है. इसी के साथ इस जाँच में फोरेंसिक टीम भी छानबीन में जुट गयी है. वहीं इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि पुलिस को सुबह 7 बजे नागा साधु की हत्या की सूचना मिली थी. राम सहारे दास का शरीर उनके कमरे में मिला. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर में दोस्त भी रहते थे जिन पर प्रथम दृष्टया संदिग्धता जाहिर की जा रही है. आश्रम में मौजूद एक व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है और दूसरे व्यक्ति की तलाश में चार टीमें बनाई गई और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का मामले का खुलासा किया जाएगा.
पहले नागा साधु की हुई थी हत्या
आपको बता दें, हनुमानगढ़ी से जुड़े बाबाओं की हत्या को लेकर 1 महीने के अंदर यह दूसरी वारदात है. हाल ही में यहां पर एक और नागा साधु की मौत का मामला चर्चा में आया था जो आत्महत्या का मामला बताया गया थी . इसी के साथ थाना राम जन्मभूमि इलाके के कटरा चौकी क्षेत्र में नागा साधु की हत्या से हनुमानगढ़ी मंदिर इलाके में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर साधु-समाज ने चिंता जताई है.
Also Read- लड़की की ना सुन भड़का ‘मनचला आशिक’, दिल्ली में सरेराह 13 बार मारा चाकू.