उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का एक स्कूल इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और इस स्कूल के चर्चा में रहने की वजह एक लड़की की मौत है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन स्कूल बंद है. दरअसल, आजमगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किया है क्योंकि टीचर ने एक लड़की के खिलाफ उसके माता-पिता के पास उसकी शिकायत करने की बात कही जिसके बाद इस लड़की ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं इस मामले में प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किया गया है और इस गिरफ्तारी को लेकर निजी स्कूल के संचालकों में आक्रोश है और इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश के कई स्कूल संगठनों ने आठ अगस्त को स्कूल बंद रखकर विरोध जता रहे हैं.
Also Read- झांसी में नजर आई यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, दारोगा ने दी छात्रों का गला काटने की धमकी.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में एक छात्रा जिसका नाम श्रेया तिवारी है उसके पास मोबाइल मिला जिसके बाद इस लड़की से पूछताछ की गई और इस मामले की जानकारी उसके माता-पिता को देने की बात कही गयी जिसके बाद वो छात्रा तेजी से स्कूल की तीसरी मंजिल पर चली गई और छात्रा ने वहां से कूदकर अपनी जान दे दी और छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी.
छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान
वहीं इस मामले को लेकर जब छात्रा के परिवार वालों को खबर की गयी और उन्हें अस्पताल बुलाया गया जहाँ उन्होंने अपनी बेटी का शव देखने के बाद स्कूल के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया साथ ही शिक्षकों व प्रधानाचार्य पर हत्या और साक्ष्य को मिटाने का आरोप लगाया. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में करवाई करते हुए कॉलेज के एक शिक्षक और प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया.
स्कूल बंद करके जताया विरोध
वहीं अब प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी पर कानपुर के शिक्षकों ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि पहले मामले की जांच होनी चाहिए इसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में बैठक की और एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटना अत्यंत ही दुखद है, लेकिन प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी का हम लोग विरोध करते हैं. इसके चलते कानपुर के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के विद्यालय 8 अगस्त को बंद रहेंगे. हम सभी सांकेतिक धरना देंगे. अपने अपने शिक्षण संस्थान के बाहर सभी लोग धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे. जिसके बाद 8 अगस्त को उत्तर-प्रदेश के कई स्कूल बंद हैं.
Also Read- बॉस के साथ अफेयर और मौत की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.