फिल्म निर्माता ने अपनी पत्नी के ऊपर चढ़ाई कार
कमल किशोर मिश्रा जो पेशे से एक फिल्म निर्माता हैं उनके खिलाफ अपनी पत्नी को वाहन से कथित तौर पर टक्कर मारने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मिश्रा की पत्नी ने उन्हें एक अन्य महिला के साथ कार में बैठे हुए देखा था। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक भवन के पार्किंग एरिया में 19 अक्टूबर को यह घटना हुई थी। जिसमें मिश्रा की पत्नी घायल हो गयी थी। अंबोली थाने के अधिकारी ने बताया कि, फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Also read- गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर बहस, पुलिसकर्मी के बेटे की पीट पीटकर हत्या
घरेलु हिंसा का लगाया आरोप
फिल्म निर्माता की पत्नी ने मिश्रा पर आरोप लगते हुए कहा कि ‘वह मुझे बच्चों के सामने चप्पलों और लात-घूंसों से पीटता है, बेल्ट से भी मारता है। मेरा सिम तोड़ दिया और खर्च के लिए पैसे नहीं देता।’ अपनी आप-बीती बताते हुए बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा की पत्नी यास्मीन फूट-फूट कर रोने लगती हैं। मिश्रा को उनकी पत्नी के आरोपों के आधार पर अंबोली पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने यह कदम यास्मीन की शिकायत के 9 दिन बाद उठाया है। पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार तब किया जब यास्मीन को गाड़ी से कुचलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा था।
दूसरी महिला के साथ था नाजायज संबंध
पुलिस ने कमल की गिरफ्तारी के बाद बताया कि मिश्रा की पत्नी यास्मीन के पैर और सिर में इस वारदात के कारण चोटें आईं लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है। पुलिस ने आगे कहा कि, कमल की पत्नी ने पुलिस को दिए गए शिकायत में पति पर दूसरी महिला से नाजायज संबंध होने का भी आरोप लगाया है। यास्मीन द्वारा दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि मिश्रा का किसी और महिला के साथ भी संबंध है। जब यास्मीन ने कमल किशोर मिश्रा को किसी और महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया तो पति ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
वारदात हुआ CCTV में कैद
यास्मीन आगे बताती है कि जब वह सफेद रंग की गाड़ी में दूसरी महिला के साथ जा रहे पति का पीछा करने लगी थीं, तभी उन्हें कुचलने की कोशिश की गई। यास्मीन के अनुसार, कमल ने जानबूझकर उसे अपनी कार के नीचे कुचलने की कोशिश की है। यह सारा मामला वहाँ लगे एक CCTV में कैद हो गया था और यह वीडियो यास्मीन के दावों की पुष्टि भी करता है।