दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही बलात्कार का रचा था षड्यंत्र
बलात्कार जैसी घटनाएं किसी भी समाज के लिए एक कलंक के समान है और इसका दर्द सिर्फ पीड़िता ही समझ सकती है। दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में कुछ दिन पहले एक रेप की घटना सामने आई थी। जिसमें पीड़िता ने ये आरोप लगाया था कि पांच लोगों ने उसका अपहरण कर उसका बलात्कार किया था और बाद में उसके प्राइवेट पार्ट रॉड दाल दिया था। जब पुलिस ने इस घटना की जाँच की तो उनको पता चला की महिला अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही बलात्कार का षड्यंत्र रचा था। आपको बता दे कि महिला का एक प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था जिस कारण उसने खुद का अपहरण करवाया और रेप का झूठा आरोप उन पांच लोगों पर लगा दिया जिसके साथ उसका प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था।
पुलिस ने महिला के तीन दोस्तों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ये तीनों इस साज़िश में महिला के साथ थे। पुलिस ने कहा कि महिला के तीनों दोस्तों ने फ़र्ज़ी मामला बनाने का गुनाह स्वीकार किया है। इस वारदात में महिला के साथ दिल्ली में वेलकम के आज़ाद तहसीन, गौतमबुद्ध नगर में बादलपुर के गौरव शरण और ग़ाज़ियाबाद में कालिया भट्टा के मोहम्मद अफ़ज़ल शामिल थे।
पूरा मामला झूठा
प्रवीण कुमार जो मेरठ रेंज के आईजी हैं उन्होंने गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए कहा कि, ”हमने महिला के तीनों दोस्तों को गिरफ़्तार कर लिया है। इन तीनों ने अपने गुनाह को स्वीकार किया है और बताया है कि पूरा मामला झूठ था। पुलिस ने सबूतों के आधार पर इसकी पुष्टि भी की है। यह रेप का पूरा षड्यंत्र उन पाँच व्यक्तियों के ख़िलाफ़ था, जिनके साथ महिला का संपत्ति विवाद था।”
सन-सनी खबर बना कर चलवाने के लिए दिए थे पैसे
प्रवीण कुमार ने आगे बताया कि, ”पुलिस का शक महिला पर तब गया जब महिला शुरुआत में मेडिकल जाँच के लिए तैयार नहीं हो रही थी। काफ़ी कोशिश करने के बाद वह मेडिकल जाँच के लिए तैयार हुई, जिसके बाद पुलिस ने सबूतों की पड़ताल की तो हक़ीक़त एक के बाद एक सामने आने लगी। इसके बाद पुलिस को आजाद के मोबाइल से कई चीज़ें का पता चला। आज़ाद के मोबाइल से पेटीएम पेमेंट किया गया ताकि इस ख़बर को सनसनी की तरह पेश किया जाए. इससे पहले भी उन पाँच व्यक्तियों को फँसाने की दो कोशिश की जा चुकी है, यह तीसरी कोशिश थी।”
महिला के खुइलाफ होगी कार्रवाई
महिला के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कहा है कि जाँच अभी चल रहा है और उसके ख़िलाफ़ भी उचित कार्रवाई की जाएगी। महिले के भाई के बारे में पुलिस ने कहा है कि ऐसा कहीं से अभी तक नहीं लगता की वह साज़िश में शामिल था।