रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे को पीट पीटकर कर उतारा मौत के घाट
दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। गाजियाबाद में वरुण नाम के युवक की सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर ईंट और रॉड से हमला किया। इस वारदात को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया और पीटे जा रहे युवक को बचानेना जनता ना पुलिस पहुंची। । घायल व्यक्ति को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता,उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक, दिल्ली पुलिस के रिटायर दरोगा का बेटा था।
Also read- उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में फिर दिखा हैवानियत का रूप, ढाई वर्ष की बच्ची का किया रेप
वारदात की एक वीडियो आई सामने
यह सारी घटना मामूली पार्किंग विवाद को लेकर हुआ। 4-5 अज्ञात युवकों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की से तलाश में लग गई है। आपको बता दें कि इस वारदात से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वरुण सड़क पर पड़ा हुआ है और दूसरा व्यक्ति उस पर ईंटों से हमला किये जा रहा है। ये वीडियो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बनाया था, जो अब पुलिस के सामने आया है।
ईंट से किया गया था हमला
पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय युवक अरुण टीला मोड़ थाना इलाके के ग्राम जावली का रहने वाला था। वह अपने 2 दोस्तों के साथ मंगलवार रात करीब 9.30 बजे खाना खाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान कार पार्किंग को लेकर उसका कुछ अज्ञात युवकों के साथ झड़प हुआ और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि 5-6 अज्ञात युवकों ने अरुण के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। यहां तक की अज्ञात युवकों ने उसपर ईंट से भी हमला किया। इस दौरान अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ही उसे तत्काल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच के दौरान ही घायल अरुण को मृत घोषित कर दिया।
गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनीं
SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी रोड पर मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस को मिली जानकारी में पता चला कि ओप्स किचन के सामने दो पक्षों को बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के 35 वर्षीय वरुण को पीटा गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ज्ञानेंद्र सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की हैं।