दिल्ली-एनसीआर से जुड़े गाज़ियाबाद के नेहरू नगर में एक प्रॉपर्टी पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने का एक मामला सामने आया था और इस मामले पर नेड्रिक न्यूज ने खबर प्रकाशित की थी. इस मामले को लेकर नेड्रिक न्यूज ने सारी जानकारी दी साथ ही ये भी बताया कि किस तरह से प्रॉपर्टी पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले मनु भारद्वाज प्रॉपर्टी के मालिक को दिन-प्रतिदिन प्रताड़ित कर रहा है. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आया है और अब मनु भारद्वाज ने प्रॉपर्टी के मालिक और उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी है.
प्रताड़ित हो रहे मालिक ने सोशल मीडिया के जरिये मांगी मदद
जानकारी के अनुसार, जिस प्रॉपर्टी पर मनु भारद्वाज जैसा माफिया अवैध रूप से कब्ज़ा कर यहाँ बड़े मजे से रह रहा है वहां के मकान मालिक को मनु भारद्वाज और उसके बेटे दिव्यांश द्वारा रोज-रोज नए तरीके से प्रताड़ित किया जाने के साथ ही 30 लाख रूपये की रंगदारी की मांग भी की गयी है और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगी. उन्होंने इस मामले को लेकर ट्वीट किया कि वो किस तरह की परेशानी झेल रहे हैं.
@myogiadityanath @myogioffice @ghaziabadpolice @dm_ghaziabad @ABPNews @JagranNews @ANINewsUP @Ghaziabad365
Sir I am woman with three minor child aged 9 and 4 years. Being harassed by local journalist who had illegally occupied my three rooms on first floor. Given complaint SHO— Reetu Jain (@JainReetu71580) July 18, 2023
वहीं इसके बाद यूपी पुलिस को सोशल मीडिया के जरिये इस मामले की खबर मिली तब पुलिस ने इस मामले को लेकर थाना सिहाने गेट प्रभारी नरेश कुमार को इस मामले को कारवाई करने को कहा और इसके बाद SHO ने जाँच शुरू की लेकिन इस कारवाई के बाद जहाँ लगा कि अब मामले में SHO द्वारा मदद मिलेगी और इस परिवार को मनु भारद्वाज के आतंक से आज़ादी मिलेगी लेकिन इस मामले में मनु भारद्वाज ने पुलिस को भी फंसा दिया.
यूपी पुलिस के SHO के साथ हुई बदसलूकी
यूपी पुलिस के SHO और उनकी टीम ने जहाँ इस मामले की कारवाई करते हुए 16 अगस्त की रात को करीब 9:30 बजे गाज़ियाबाद के नेहरू नगर के मकान पर पहुंची और जो मकान मालिक कई दिनों से मनु भारद्वाज और उसके बेटे दिव्यांश के आतंक को झेल रहा है उस परिवार से मामले की पूरी जानकार ली और साथ ही ये भी देखा कि मकान मालिक के घर में सीलन और पानी टपक रहा है.
मनु भारद्वाज ने दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद पुलिस मनु भारद्वाज जो मकान के ऊपर वाले हिस्से में अवैध रूप से रह रहा है उसके कमरे में दाखिल हुई जहाँ पुलिस ने देखा कि मनु भारद्वाज ने घर के अन्दर पानी भर रखा है तो वहीं इस दौरान मनु भारद्वाज की बेटी SHO की विडियो बनाने लग गयी है और साथ ही SHO और उनकी टीम के साथ बदतमीजी भी की और इसी के साथ पूरी सोसाइटी में SHO की कारवाई को लेकर अशांति फैलाई. वहीं पुलिस को धमकी दी कि मैं भी देखता हूँ कि कौन क्या करता है. इसी के साथ मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दी साथ ही ये भी कहा कि वो उसको तो जान से मरेगा ही साथ ही उसके तीनो बच्चों को भी मार देगा.
जब देर रात SHO अपनी टीम के साथ मामले का संज्ञान लेने पहुंचे तो मनु भारद्वाज की बेटी ने उनकी विडियो बनाकर उनसे बदतमीजी की। मनु भारद्वाज ने भी Live जाकर पुलिस और मकान मालिक पर तमाम तरह के बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाए। इस पूरे मामले से आप समझ सकते हैं कि मनु भारद्वाज जैसा दबंग जो खुद को तथाकथित पत्रकार बताता है वो कानून को भी अपने हाथ की कठपुतली समझता है.
पत्रकारिता का उठाया गलत फायदा
वहीं खुद को तथाकथित पत्रकार बताने वाले मनु भारद्वाज ने रातों-रात पेपर में इस मामले की खबर भी प्रकाशित करवाई. जिसमें उसने SHO और उनकी टीम की कारवाई को झूठी बताया साथ ही SHO और उसकी टीम को लेकर कहा कि ये लोग मेरा घर खाली करवाने के लिए यहाँ आये थे और इस दौरान मेरी बेटी से भी पुलिस वालों ने बदसलूकी की और उसका फोन भी छीन लिया. इसी के साथ मनु भारद्वाज ने इस मामले की सही जानकारी छुपाकर इस मामले को गलत तरीके से बताया. जहाँ पुलिस सिर्फ इस मामले में संज्ञान लेने पहुंची तो वहीं अब पत्रकारिता का गलत फायदा उठाकर मनु भारद्वाज ने SHO और उसकी टीम को फंसा दिया. अब SHO और उसकी टीम मजबूर है कि वो किस तरीके से इस मामले में कार्रवाई करें. इस पूरे मामले से एक बात तो साफ़ है कि पत्रकारिता के नाम पर दबंगई करने वाला मनु भारद्वाज किसी भी हद तक जा सकता है. जिसने पुलिसवालों पर गलत इलज़ाम लगाकर उन्हें फंसा दिया उस दबंग के आगे किसी आम आदमी की क्या ही चलेगी. बताते चले कि मनु भारद्वाज ने मकान मालिक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
अवैध रूप से रह रहे किराएदार जिसका नाम मनु भारद्वाज है, वो 6 साल से अवैध रुप से कब्जा जमाकर एक मकान में रह रहा है. मनु भारद्वाज खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताता है. मकान मालकिन को धमकाने और उन्हें प्रताड़ित करने समेत कई मामलों को लेकर चीजें पहले भी सामने आ चुकी हैं. लोकल थाने मे भी मामला दर्ज है यहां तक कि उससे प्रताड़ित होकर मकान मालकिन जो कि लगभग 80 साल की एक बुजुर्ग थी, उन्होंने कई बार इस मामले के निपटारे के लिए पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही और आखिर मे वहां के चौकी इंचार्ज ने उनकी मदद की और मनु भारद्वाज के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद बुजुर्ग महिला को अपना घर बेच दिया लेकिन मनु भारद्वाज कब्ज़ा जमाए बैठा रहा. इस मकान को प्रॉपर्टी डीलर ओम पाल और सुमित गर्ग की मदद से नए मालिक को बेचा गया. इन दोनों को मनु भारद्वाज वाले मामले की पूरी जानकरी थी और इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए उन्होने एक षड्यंत्र बनाया और इस प्रॉपर्टी नए मकान मालिक को बेच दी. जिसके बाद अब ये नए मकान मालिक इस समय मनु भारद्वाज द्वारा प्रतिदिन प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं. आलम ये हैं कि हर रोज इस नोकझोंक कि वजह से प्रॉपर्टी के मालिक को अब आत्महत्या जैसे विचार भी आने लगे हैं.
Also Read-गाजियाबाद में किराये पर मकान देना हुआ ख़तरनाक, पढ़ें पूरी ख़बर.