बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और केस नोएडा पुलिस ने दर्ज किया है. दरअसल, हाल ही में नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में हो रही रेव पार्टी में रेड डाली और इस दौरान इस एल्विश यादव का नाम सामने आया हैं जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है.
Also Read- कानपुर हत्याकांड मामला : 7 साल से ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने की अपने ही छात्र की हत्या.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने जिस रेव पार्टी में रेड डाली वहां से पांच लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं रेड के दौरान पुलिस ने 9 कोबरा सांप और सांप का जहर बरामद किया साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इसमें एल्विश यादव का नाम लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस रेव पार्टी में जहाँ विदेशी लड़कियों शामिल थी तो वहीं नशे के लिए जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था साथ ही आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद हुआ है. बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल है. वहीं इस मामले में नोएडा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें बिगबॉस विनर और फेसम यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है.
एल्विश यादव पर लगा ये आरोप
यूट्यूबर एल्विश यादव एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी ढंग से रेव पार्टी आयोजित कराने के आरोप लगे हैं. साथ ही उनके तस्करी से जुड़े लोगों के साथ संबंध होने के भी आरोप हैं. पुलिस ने अपनी एफआईआर में 6 लोगों को नामजद किया है, जिसमें एल्विश यादव का नाम भी FIR में शामिल है. आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए ये लोग मोटी रकम वसूलते थे. वहीँ अभी तक इस मामले में एल्विश यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने एल्विश यादव को इस मामले में नोटिस जारी किया जाएगा और उसके बाद कोई एक्शन होगा.
बिग बॉस विनर एल्विश यादव रेव पार्टियां कराता है, इसमें विदेशी युवतियां बुलाई जाती है, नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है, नोएडा पुलिस ने ऐसी FIR दर्ज की है।
चचा अपने चेले की करतूतों को देखो @mlkhattar 😂😂😂 pic.twitter.com/UVMQ944GZG
— VIKRAM (@Gobhiji3) November 3, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सेक्टर 51 सैफरन वेंडिंग विला में सूचना मिलने पर की रेड की थी, जिसके बाद इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. वन विभाग और पुलिस ने साथ मिलकर यह रेड की. इसी के साथ वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और यह मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है.
बिग बॉस OTT 2 के विनर थे एल्विश
आपको बता दें कि एल्विश ने बिग बॉस OTT 2 का खिताब अपने नाम किया था. इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाला शो का विनर बना हो. वहीं उनके विनर बनाने के बाद उनकी फैन-फोल्लोविंग में जबरदस्त इजाफा हुआ और आज देश-विदेश में लोग उन्हें जानते हैं.
Also Read- IIT-BHU में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी, धरने पर बैठे हजारों स्टूडेंट्स.