कानपुर में एक शिक्षक उस समय भक्षक बना गया जब उसने 7 साल से टूयशन पढ़ा रहे हैं अपने एक छात्र की हत्या कर दी. ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है. जहाँ पर कुशाग्र नाम का एक 10वीं का छात्र रचिता नाम की एक महिला के पास ट्यूशन पढाने आती था. वहीं इस महिला ट्यूशन टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 7 साल ट्यूशन पढ़ा रही छात्र कुशाग्र की हत्या कर दी.
Also Read- प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी सोनम ने किया सुसाईड, जानिए क्या है पूरा मामला.
कारोबारी का बेटा था कुशाग्र
ट्यूशन टीचर रचिता छात्र कुशाग्र के परिवारों वालों को अच्छे से जानती थी और वह काफी समय से उसे ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाती थी और यहाँ से उसे अच्छी फीस मिलती थी क्योंकि कुशाग्र बड़े कारोबारी का बेटा था. वहीं कुशाग्र के घर से मिली फीस से उसने स्कूटी खरीदी और इस स्कूटी के जरिये इस हत्याकांड के मामले का खुलासा हुआ.
स्कूटी के जरिए हुआ मामले का खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम को रचिता और उसके बॉयफ्रेंड ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुशाग्र की हत्या कर दी. इन लोगों ने कुशाग्र को धोखे से अपने घर बुलाया और हत्या कर दी. वहीं इस हत्या के बाद उसने 30 लाख का फिरौती मांगने वाला लेटर कुशाग्र के घर भिजवाने की योजना बनाई. इसके लिए रचिता ने प्रभात को अपनी स्कूटी दे दी. जब प्रभात अपने साथी संग कुशाग्र की बिल्डिंग के नीचे पहुंचा तो उसकी नजर गार्ड राजेंद्र पर पड़ गई. इस दौरान प्रभात और उसके साथी ने मास्क पहन रखा था.
वहीं इन लोगों ने गार्ड को फिरौती का लेटर देकर कहा कि इसे कुशाग्र के घर पहुंचा दो और इस दौरन गार्ड को शक हुआ और उसने स्कूटी का नंबर नोट कर लिया. जिसके बाद इस स्कूटी की मदद से सारे मामले का खुलासा हो गया.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने दी मामले की जानकारी
वहीँ इस मामले में जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि रचिता इतनी शातिर है कि हत्या के बाद उसने कुशाग्र के मामा को फोन किया था और कुशाग्र के लिए चिंता जाहिर करते हुए उनसे पल पल की जानकारी ले रही थी लेकिन जब गार्ड ने कुशाग्र के मामा अभिषेक अग्रवाल को स्कूटी के बारे में बताया तो उन्होंने रचिता को फोन लगाया. उन्होंने रचिता से स्कूटी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि स्कूटी मेरे दोस्त के पास है. इसपर मामा ने पूछा दोस्त कहां है? सवाल सुनकर टीचर रचिता हड़बड़ा गई. यहीं से परिवार वालों को शक हो गया. बात पुलिस तक पहुंची. जब पुलिसवालों ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे केस का खुलासा हो गया.
वहीं इस मामले पुलिस ने ट्यूशन टीचर और उसका बॉयफ्रेंड प्रभात मुख्य आरोपी हैं. इसी के साथ पुलिस ने इस मामले में प्रभात के एक और साथी को भी गिरफ्तार किया है.