पंजाब से एक नामी वकील का एक विडियो सामने आया है जो कि काफी शर्मसार करने वाला है. इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक वकील बेटा अपनी माँ की बेहरमी से पिटाई कर रहा है. वहीं इस विडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस इस मामले की कारवाई कर रही है.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना पंजाब के रूपनगर की है और जो शख्स अपनी माँ को मार रहा है उसका नाम एडवोकेट अंकुर वर्मा है और जिस माँ को वो मार रहा है वो लकवे से पीड़ित थी जिसकी वजह से वो ज्यादा चल नहीं पाती है. वहीं एडवोकेट अंकुर वर्मा कई समय से अपनी माँ पर ऐसे ही अत्याचार कर रहा था.
वकील अंकुर वर्मा अपनी पत्नी जो कि एक सरकारी टीचर है और पोते द्वारा बुजुर्ग मां पर लंबे समय से अत्याचार कर रहे हैं. वहीं इस घटना की विडियो रिकॉर्डिंग भी समाने आई है जिसमें देखा जा सकता है किसी तरह से वकील अंकुर वर्मा अपनी माँ को मार रहे हैं.
CCTV से खुला राज
इस घटना का CCTV फुटेज सामने और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वहीं इस विडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग कमरे में नहीं है, तभी उसका पोता चुपके से आता है और टेबल पर रख मग उठाकर बिस्तर पर पानी उड़ेल देता है. इसेक बाद बेटा अपनी मां को बुलाता है, जो अपने वकील पति को आवाज देती है. शख्स अपनी मां को बाहर से खींचकर कमरे में ले आता है और उसे बेड पर पटककर थप्पड़ जड़ने लगता है, उसके बाल नोंचता है. बुजुर्ग असहाय बिस्तर पर पड़ी रहती है.
बेटी की मदद से किया गया माँ को रेस्क्यू
वहीं ये सीसीटीवी कैमरे पीड़िता के बेटे ने खुद लगाए थे और ये मामला तब सामने आया जब बुजुर्ग महिला ने उससे मिलने आई अपनी बेटी दीपशिखा को पीड़ित माँ ने अपने साथ हो रहे अत्याचार और क्रूरता के बारे में बताया. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी ने 19 सितंबर, 2 और 21 अक्टूबर को भी कई बार महिला को बेरहमी से पीटा था. वहीं जब पीड़ित महिला की बेटी एक दिन अपनी मां से मिलने घर आई तो उसे कैमरे का वाईफाई कोड मिल गया और उसने पूरा सीसीटीवी देख लिया. इसी के बाद इस लड़की ने ये सभी वीडियो ह्यूमैनिटी सर्विस संस्था को दिखाया और इस ह्यूमैनिटी सर्विस संस्था ने पुलिस की मदद से इस मामले पर कारवाई शुरू कर दी.
वकील बेटे पर हुई कारवाई
वहीं इस कारवाई के बाद वकील बेटे को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कि रोपड़ बार एसोसिएशन ने भी उसकी मेंबरशिप रद्द कर दी है और मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 327, 342, 323 और माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज करते हुए वकील वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं और अब यहाँ पर उनका इलाज चल रहा है.
Also Read- दिल्ली के बॉयफ्रेंड ने की स्विस गर्लफ्रेंड की हत्या, सरप्राइज बताकर दिया घटना को अंजाम.