IIT BHU Case Details in Hindi – पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी में एक लड़की के साथ छेड़खानी हुई है. दरअसल, बुधवार देर रात बीएचयू की एक सेकंड ईयर की छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की जिसके बाद बड़ी संख्या में यहाँ के आईआईटी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also Read- कानपुर हत्याकांड मामला : 7 साल से ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने की अपने ही छात्र की हत्या.
जानिए क्या है मामला
जानकरी के अनुसार, ये मामला बुधवार की देर रात का है जब परिसर में अपने दोस्त के साथ घूम रही एक आईआईटी की छात्रा के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की साथ ही लड़की के साथ छेड़खानी भी की. वहीं जैसे ही इस घटना कि खबर परिसर में फैली उसके बाद पूरे परिसर के छात्र इकट्ठा होकर हाथ में हैशटैग Campus Closed और हैशटैग जस्टिस लिखी हुई तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि यह बीएचयू में 2017 में हुई छेड़खानी की घटना से ज्यादा बड़ी घटना है. इसी के साथ इस छेड़खानी की घटना की खबर सुनकर प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
आरोपियों ने उतरवाए लड़की के कपड़े
वहीं एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतारे और उसकी वीडियो भी बनाई. वहीं एफआईआर में छात्रा ने बताया, “मैं अपने हस्टल न्यू गर्ल्स IIT BHU से निकली थी. जैसे ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, वहीं पर मेरा दोस्त मुझे मिला. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग बैठे थे. वे लोग अपनी बाइक वहीं खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिए. मेरा मुंह पूरी तरह से दबा लिए. फिर एक कोने में लेकर गए. पहले मुझे किस किया. उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर विडियो और फोटो ली. जब मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी. मेरा फोन नंबर भी लिया और 10-15 मिनट तक मुझे बंधक बनाए रखा. उसके बाद छोड़ दिया.”
IIT BHU Case Details in Hindi – छात्रा ने आगे बताया, “वहां से मै अपने हॉस्टल के लिए भागी. पीछे से मुझे बाइक की आवाज सुनाई दी. मैं डरकर सामने प्रोफेसर आवास के अन्दर घुस गई. वहां पर 20 मिनट तक रुकी रही. उसके बाद मैने प्रोफेसर से संपर्क किया तो वो मुझे अपने घर के गेट तक छोड़े. वहां से पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमिटी के राहुल राठौर मुझे IIT BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास छोड़े.” एफआईआर में छात्रा ने आरोपियों की पहचान भी बताई है.
प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला
वहीँ पिछली घटनों के साथ-साथ इस छेड़खानी की घटना के बाद आईआईटी प्रशासन सतर्क हो गया है. आईआईटी प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक बाहरी लोगों का आईआईटी बीएचयू में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा साथ ही बीएचयू कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
छात्र-छात्राओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इसी के साथ यहाँ पर धरना कर रहे 2000 से ज्यादा की संख्या में छात्र-छात्राओं की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उनके आईआईटी कैम्पस को सुरक्षा के लिए लिहाज से अलग किया जाए. फिलहाल शिकायत के बाद संबंधित लंका थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.