Atiq Ahmed Killed : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और ये हत्याकांड उस समय हुआ जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी. इसी बीच अतीक अहमद और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए रुके थे और इस दौरान ही अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की हत्या कर दी गयी है.
Also Read- अतीक अहमद के अपराधों की कुंडली, जानिए उससे जुड़े हर एक सवाल के जवाब.
पुलिस के घेराव में घुस किया MURDER
जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले का विडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है और इस विडियो में देखा जा सकता है कि अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद उसके बही मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान भारी सेक्योरिटी के बीच उनपर हमला हुआ. हमला करने वाले तीन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की थी और जिन लोगों ने ये फायरिंग करी उन लोगों ने पुलिस के सरेंडर भी कर दिया.
प्रयागराज में धारा 144 हुई लागू
वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. इसी के साथ अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात कर किए गए हैं. साथ ही प्रयागराज की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया. तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए.
अतीक को थी हत्या की खबर
साबरमती जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है. उसे जेल से बाहर पुलिस वैन में लाया जा रहा था. उस दौरान उसने मीडिया से कहा, ‘हत्या, हत्या.’ जब उससे पूछा गया कि पुलिस वैन में सेफ्टी है, डर क्यों लग रही है? तो उसने कहा ‘मुझे इनका प्रोग्राम (योजना) मालूम है. हत्या करना चाहते हैं.’
2019 से जेल में बंद था अतीक अहमद
सपा पूर्व सांसद अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल ट्रान्सफर कर दिया गया था. अतीक अहमद पर कई सारे आरोप दर्ज लेकिन 25 जनवरी साल 2005 को प्रयागराज में एक ऐसी घटना घटी, जिसकी वजह से अतीक और उसके परिवार के सियासी करियर को तबाह हो गया. दरअसल, अतीक अहमद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में आया और इस हत्याकांड की वजह से उनका पूरा परिवार तबाह हो गया.
जानिए क्या है उमेश पाल हत्याकांड
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की शुरुआत साल 2005 में 25 जनवरी को हुई. राजू पाल जो उस समय बसपा के विधायक थे और उनको दिनदहाड़े प्रयागराज की सड़कों पर गोली मार दी गई. उमेश पाल इस केस में गवाह थे. और उमेश पाल की गवाही रोकने के लिए 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया. इसके एक साल बाद उमेश पाल ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में साल 2007 में केस दर्ज करवाया. वहीं जब उमेश पाल पर कोर्ट में इस मामले की गवई देकर लौटा तब 24 फरवरी को उमेश पाल कोर्ट गया था. कोर्ट की कार्रवाई खत्म होने के बाद उमेश पाल अपने भतीजे की क्रेटा कार से घर वापस आ रहे थे. कोर्ट से उनका पीछा कर रहे बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही घर के सामने गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी थी और इस हत्याकांड में असद भी शामिल था परिवार भी है अपराधों में शामिल अतीक जहाँ खुद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो छोटा भाई अशरफ यूपी की बरेली जेल में. बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में कैद है तो दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. तीसरे बेटे असद पर उमेश पाल शूटआउट केस में ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित है तो पत्नी शाइस्ता परवीन फरार थी. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में शामिल (Asad Ahmed Encounter) असद और शूटर गुलाम दोनों ही 24 फरवरी से फरार चल रहे थे जिसके बाद SIF ने इन दोनों का एनकाउंटर कर मार गिराया..
STF ने किया एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल (Asad Ahmed Encounter) असद और शूटर गुलाम दोनों ही 24 फरवरी से फरार चल रहे थे और यूपी पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम नाम रखा गया था. वहीं STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया है. दोनों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. Asad Ahmed Encounter वहीं, ये एनकाउंटर उस वक़्त हुआ जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी. अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था. उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है. वहीं जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगा. इसके अलावा अशरफ भी हैरान रह गया.
Also Read- योगी बाबा ने अब तक गिराए इतने माफियाओं के विकेट, लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम….