सवाई माधोपुर में लड़कियों की हो रही नीलामी
राजस्थान राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) ने भीलवाड़ा (Bhilwara) जिला कलेक्टर और SP से लड़कियों की नीलामी मामले को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के कुछ इलाकों में लड़कियों की नीलामी की खबर सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस तरह की कुछ गतिविधियां सवाई माधोपुर में भी हो रही हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि स्टांप पेपर पर लड़कियों की नीलामी की जा रही है और जाति पंचायतों के फरमान पर महिलाओं के साथ रेप किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा किया जा रहा मैनेज
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी गुरुवार को इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था। रेखा शर्मा आगे कहती है कि, ‘रात के वक्त यह सबकुछ प्रशासन के नाक के निचे से होता है और सबकुछ प्रशासन द्वारा मैनेज किया जा रहा था। ऐसा भीलवाड़ा में था। लेकिन स्थानीय प्रशासन को यह नहीं मालूम था कि मैं सवाई माधोपुर में थी।
घरों में लगे ताले
उन्होंने सवाई माधोपुर के बारे में बताया कि इस तरह की गतिविधियां वहां भी हो रही हैं। लड़कियों को अगवा किया जा रहा है, यहां लाया जा रहा है। मौजूदा हालात पर प्रकाश डालते हुए रेखा शर्मा बताती है कि, ‘जब मेरी टीम वहां (भीलवाड़ा) पहुंची तो उन्हें कुछ भी नहीं मिला था। हालांकि, ढाबा मालिकों से मीडिया की बातचीत में यह बात सामने आई कि ऐसी गतिविधियां वहां संचालित हो रही थीं लेकिन जैसे ही ऐसी खबरें सामने आईं तो इसके बाद घरों में ताले लग गए।’ रेखा शर्मा ने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन ने उनसे मुलाकात कर इस मुद्दे पर बातचीत भी नहीं की।
लड़कियों से कराया जा रहा देह व्यापार
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा के मुताबिक सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा जैसी जगहों पर हर घर में 5-6 लड़कियां हैं जो असामान्य है। ऐसा लगता है मानो ये लड़कियां कहीं बाहर से लाईं गईं हैं। अब प्रशासन को सर्वे और DNA करवाकर जांच करना होगा तथा सभी मामलों को विस्तृत रूप से सामने लाना होगा। मुझे लगता है कि इस पर कार्रवाई जरूरी है। शर्मा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यहां पर एक बड़ा रैकेट चल रहा है। युवा लड़कियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा है। अब प्रशासन को यह देखना होगा कि क्या ये चोरी की हुई बच्चियां हैं। यहां से बच्चियां बाहर भी जा रही हैं।