हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के गाज़ियाबाद में एक शख्स द्वारा एक मकान पर अवैध रूप से घर पर कब्ज़ा करने की खबर आई थी. वहीं अब ऐसा ही मामला गाज़ियाबाद के एक वसुंधरा में हुआ है. जहाँ एक किरायेदार ने एक वृद्धा के मकान पर कब्जा कर लिया है और अब ये शख्स मकान खाली नहीं कर रहा है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, मामला ये हैं कि सेक्टर-3 वसुंधरा में एक 64 वर्षीय वृद्धा शशि बाला कपूर का एक मकान था. जहाँ पर उन्होंने एक शख्स राज दीक्षित को एक जुलाई 2022 से 11 महीने के लिए ये मकान 40 हजार रुपए प्रति महीना किराया पर दिया जिसके बाद इस शख्स ने इस अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर में 35-35 हजार रुपए किराया दिया और इसके बाद हर महीने 40 हजार रुपए किराया देने की बात कही गयी लेकिन जून 2023 तक उसने किराया नहीं दिया.
एक जुलाई 2022 को 11 महीने की अवधि के लिए अपना मकान प्रभात राज दीक्षित निवासी खतौली मुजफ्फरनगर को 40 हजार रुपए प्रति महीना के लिए किराये पर उठाया था. इसके लिए लिखत पढ़त भी हुई थी. उन्होंने बताया कि अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर में प्रभात राज दीक्षित ने 35-35 हजार रुपए प्रतिमाह किराया दिया और इसके बाद हर महीने 40 हजार रुपए किराया देने की बात कही, लेकिन इसके बाद जून 2023 को भी किराया नहीं दिया. वहीं इस मामले के खुलासा तब हुआ जब 26 जून 2023 को पीड़िता के पति मकान पर गए.
घर किराए पर लेकर खुद मकान मालिक बना किरायेदार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब पीड़िता के पति मकान पर मकान पर गए तब उन्हें पता चला कि जिस शख्स को उन्होंने ये घर किराया पर दिया था उस शख्स ने अपने चचेरे भाई सचिन कुमार शर्मा के साथ मिलकर मकान को गांधीनगर दिल्ली निवासी महिला सोनिका मेहता और उसकी बेटी सोनू मेहता को 85 हजार रुपए में किराया पर दिया है और इस शख्स को खुद को मकान मालिक बताया था. इसके बाद प्रभात राज दीक्षित से मकान खाली करने के लिए कहा गया तो उसने मकान खाली नहीं कर रहा है. प्रभात राज दीक्षित खतौली मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और पता चला है की वो एक बिल्डर है.
हिंडन जोन के डीसीपी से मांगी मदद
वहीं मकान मालिक ने इस मामले की शिकायत इंदिरापुरम पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद असली मकान मालिक ने इस ममाले की शिकायत ट्रांस हिंडन जोन के डीसीपी के की और पूरे मामले बताया साथ ही डीसीपी से न्याय की मांग की. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी किरायेदार प्रभात राज दीक्षित के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read- बॉस के साथ अफेयर और मौत की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.