एक्शन के दौरान गाड़ी उछालने और कॉमेडी जैसी फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी की गिनती आज के समय बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर में होती है. अभी तक रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’, ‘सिंघम’, ‘जमीन’, ‘बोल बच्चन’, ‘संडे’ जैसी तमाम फिल्में बनाई हैं लेकिन इन सभी फिल्मों में एक एक्टर हैं जो हर बार नजर आया है और वो है अजय देवगन. रोहित शेट्टी की फिल्मों में रोहित शेट्टी की मौजदगी को दर्शक इत्तेफाक का नाम देते हैं लेकिन ये इत्तेफाक नही है ये हैं रोहित शेट्टी और अजय देवगन के बीच बना हुआ रिश्ता. जिसकी वजह हैं अजय देवगन के पिता वीरू देवगन.
Also Read- एस एस राजामौली से अजय देवगन को पहले ‘चिढ़’ थी, फिर ऐसे हुई दोस्ती की शुरुआत
रोहित शेट्टी और अजय की साथ में हुई परवरिश
रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोस्त भी हैं और भाई भी क्योंकि इन दोनों की परवरिश साथ में हुई और ये दोनों साथ में बड़े हुए. रोहित शेट्टी की कामयाबी के पीछे अजय देवगन के पिता वीरू का बहुत बड़ा हाथ है उन्होंने रोहित को काम \ सिखाया जिसकी वजह से वो उन्हें अपना गुरु मानते थे.
वीरू देवगन को मानते हैं अपना गुरु
रोहित शेट्टी वीरू देवगन को गुरू भी मानते थे और कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि अजय देवगन के पिता वीरू की वजह से वो इतने सफल डायरेक्टर बने हैं वहीं रोहित शेट्टी ने ये भी खुलासा किया कि उनकी फिल्मों में अजय का होना कोई समझौता नहीं बल्कि फिल्म की जरूरत रही है.
अजय की फिल्म से करी करियर की शुरुआत
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन की सुपरहिट की सुपरहिट फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे एक असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका में थे. अजय देवगन की ही कुछ अन्य फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद अजय देवगन के ही साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म बनाई और फिल्म का नाम था जमीन.वहीं रोहित शीटी ने जब कॉमेडी फ़िल्में बनाना शुरू किया तब से सबकुछ बदल गया उनकी फिल्म हिट होती गयी और आज वो सफलता के ऊछे पायदान पर बैठे हैं.