फ्लॉप फिल्म देने वाले इन एक्टर्स को है कई सालों से सुपरहिट फिल्म का इंतजार

Bollywood flop Actors in Hindi
Source- Google

Bollywood flop Actors in Hindi – बॉलीवुड इंडस्ट्री में कौन-से एक्टर की किस्मत कब चमक जाए और कब किस एक्टर के सितारे जमींन पर आ जाए इस बात की खबर किसी को नही है क्योंकि बॉलीवुड की मायानगरी एक ऐसी जगह है जहाँ हिट और फ्लॉप होने में किसी को कोई समय नहीं लगता है. वहीं इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्जोहोंने कई साड़ी हिट फिल्में दी लेकिन आज इस समय ये एक्टर एक हिट फिल्म एक लिए तरस रहे हैं वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन 8 एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं जिनकी एक समय पर हिट थे लेकिन इस समय फ्लॉप का केटेगरी में शामिल है.

Also Read- हिट हुई ये फिल्में जिसमें सैफ अली खान ने किया नेगेटिव रोल. 

अक्षय कुमार – Akshay Kumar flops

akshay kumar, Bollywood flop Actors in Hindi
Source- Google

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का है. अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर हैं लेकिन कुछ समय से उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही है. अक्षय कुमार की 5 फिल्में रिलीज हुई थीं और पांचों ही फिल्में बॉक्स- ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इस वजह से अभी तक अक्षय कुमार एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं.

रणवीर सिंह – Ranveer Singh flops 

Ranveer Singh
Source-Google

‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत और गली बॉय’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने वाले रणवीर सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. रणवीर सिंह अपने करियर सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन एक्टर की पिछली तीन फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप रही हैं और इस वजह से उनके ऊपर भी फ्लॉप का टैग लगा हुआ है.

Rajkumar Rao Flops – Bollywood flop Actors in Hindi

Rajkumar Rao
Source- Google

इसी के साथ राजकुमार राव भी इस लिस्ट में शामिल हैं. राजकुमार राव ने ‘स्त्री’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन इन फिल्मों के बाद उनकी सभी पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं.

आयुष्मान खुराना – Ayushman Khurana Flops

Ayushmann Khurrana, Bollywood flop Actors in Hindi
Source- Google

एक्टर आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आयुष्मान हर बार कुछ नए सब्जेक्ट पर फिल्म बनाते हैं और अपनी हर फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं लेकिन हाल में एक्टर की पिछली दो फिल्में ऑडियंस को उतना इम्प्रेस नहीं कर पाई हैं और इस वजह वो भी हिट फिल्म की तलाश में हैं.

अर्जुन कपूर – Arjun Kapoor Flops

Arjun Kapoor
Source- Google

कपूर खानदान के ताल्लुक रखने वाले अर्जुन कपूर भी हिट फिल्म की तलाश में हैं. अर्जुन कपूर के नाम ‘गुंडे’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘इश्कजादे’ जैसी सफल फिल्में हैं. तो वहीं उनकी अभी तक कि कई फिल्में फ्लॉप हैं. जिसकी वजह से वो इंडस्ट्री से दूर हो रहे हैं.

आमिर खान – Amir Khan Flops

amir khan, Bollywood flop Actors in Hindi
Source- Google

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फिल्म भी आमिर खान ने ही दी थी, लेकिन साल रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले लिया है और वो किसी हिट फिल्म की तलाश में हैं.

Prabhas Flops – Bollywood flop Actors in Hindi

prabhas
Source- Google

वहीं साउथ की फिल्मों से पैन इंडिया एक्टर बने प्रभास भी हिट फिल्म की तलाश में हैं. ‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद प्रभास जहाँ रातों- रात स्टार बन गए तो वहीं आने वाली कई फिल्म फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद अब आदिपुरुष’ फिल्म के हिट होने के इंतजार में हैं.

सैफ अली खान – Saif Ali Khan Flops

saif ali khan, Bollywood flop Actors in Hindi
Source- Google

छोटे नवाब सैफ अली खान फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे और ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद नही आई. वहीं अब अब सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ में ‘लंकेश’ का किरदार में नजर आएंगे और प्रभास की तरह वो भी इस फिल्म के हिट होने के इंतजार में हैं.

Also Read- इन 7 फिल्मों ने इस एक्ट्रेस को बनाया बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस ‘मां’. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here