Saif Negative roles Bollywood in Hindi – कहते हैं एक फिल्म में हीरो और हीरोइन ही होते हैं जिनकी वजह से फिल्म हिट होती है क्योंकि लोग हीरो और हीरोइन का चेहरा देख कर ही थिएटर में फिल्म देखने आते हैं लेकिन क्या आपको पता फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाला एक्टर भी फिल्म को हिट बना सकता है और इस हिट के मामले में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का नाम सबसे ऊपर दर्ज है. सैफ अली खान ने अभी तक जितनी भी फिल्मों ने नेगेटिव रोल निभाया वो फिल्म हिट साबित हुई है साथ कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सैफ अली खान की वो कौन-सी फिल्म है जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया और वो फिल्म हिट हुई .
Also Read- जानिए कहां हैं बॉलीवुड के इन 6 खूंखार विलेन के बच्चे.
इस फिल्म में किया था निगेटिव रोल
जानकरी के अनुसार, सैफ से सबसे पहले फिल्म ‘क्या कहना’ में निगेटिव रोल किया था. यह फिल्म साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. उस समय यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की कमाई की थी.विशाल भारद्वाज की सुपर हिट फिल्म ‘ओमकारा’ में भी सैफ ने दूसरी बार निगेविट रोल प्ले किया और दर्शकों पर छा गए थे. साल 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म विदेशों में खूब वाहवाही बटोरी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की टोटल कमाई 23 करोड़ रही है जबकि वल्डवाइड 42 करोड़ की कमी की.,
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी किया विलेन का रोल
Saif Negative roles Bollywood in Hindi – तीसरी बार सैफ ने अजय देवगन और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तान्हाजी: दि अनसंग वॉरियर’ में विलेन के रोल में देखा गया था. साल 2020 की ये फिल्म 2.50 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. बता दें कि यह फिल्म ओम राउत के निर्देशन में बनी थी. फिल्म लाल कप्तान में सैफ चौथी बार निगेटिव रोल में नजर आये. इस फिल्म फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. ये फिल्म साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्मों एक रही हैं. इस फिल्म में सैफ के नागा वाले लुक की काफी चर्चा हुई थी.
अब इस फिल्म में बनेंगे रावण
इसी के साथ ओम राउत की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ पांचवीं बार निगेटिव रोल में देखे जाएंगे. ये फिल्म को 700 करोड़ में बनाई गई है. फिल्म में सैफ लंकापति रावण के रोल में दिखने वाले हैं. वहीं छठी बार सैफ अली खान जल्द ही जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के संग फिल्म ‘देवरा’ में नजर आने वाले हैं. खास बात ये हैं कि इस फिल्म से एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. लेकिन इस फिल्म में भी सैफ अली खान नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं. वहीं कहा जा रहा है कि ये दोनों ही फिल्म हिट साबित होगी.
Also Read- इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने की है एक से ज्यादा शादियां.