घरवालों से नही मिली शादी की मंजूरी तो इन एक्टर ने घर से भागकर कर ली शादी

घरवालों से नही मिली शादी की मंजूरी तो इन एक्टर ने  घर से भागकर कर ली शादी

इन बॉलीवुड एक्टर ने भागकर करी थी शादी 

कहते हैं प्यार और खुशबू कभी छुपाए नहीं छुपती है और एक दिन ऐसा आता है जब ये खबर लोगों के समाने आ जाती है. बॉलीवुड में भी कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए घर से भागकर शादी (wedding) कर ली लेकिन ये बात जल्द ही लोगों के समाने आ गयी साथ ही ये बात भी समाने आई क्यों इन एक्टर ने भागकर शादी करी.

अमीर खान और रीना



आमिर खान (Amir khan) की 2 पत्नी है और हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से भी तलाक लेने की घोषणा करी है. आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना से भाग कर शादी करी थी. रिपोर्ट के अनुसार, रीना (Reena) आमिर के पड़ोस में रहती थी। इस दौरान दोनों में प्यार हुआ और इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया. वहीं इन दोनों के ही धर्म अलग थे. जिसके कारण इन दोनों के घरवाले इस शादी को राजी नही हुए.

Also Read – मुंबई में ऑटो चलाने वाले राजू श्रीवास्तव की कहानी… कैसे बने कॉमेडी किंग…

जिसके बाद आमिर रीना को लेकर भाग गए और इन दोनों ने भागकर शादी कर ली. लेकिन इस शादी के 16 साल के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया.

शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे



बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जो कि अपने कॉमेडी और विलेन रोल के लिए काफी फेमस है उन्होंने भी भागकर शादी करी है. जानकरी के अनुसार, शक्ति कपूर ने 1982 में शिवांगी कोल्हापुरे (Shivangi Kolhapure) के साथ भागकर शादी की थी। कहा जाता है कि शिवांगी के घरवालों को शक्ति कपूर से शिवांगी की शादी करना पसंद नहीं था जिसकी वजह से इन दोनों ने भागकर शादी करी.

सैफ अली खान और अमृता सिंह


बॉलीवुड एक्टर और करीना के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी भागकर शादी करी थी. दरअसल, करीना कपूर (Kareena kapoor) सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita singh) है. वहीं सैफ अली खान ने अमृता सिंह से भाग के शादी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अमृता से शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन अक्टूबर 1991 में दोनों ने चुपके से शादी कर ली. वहीं साल 2001 में इन दोनों के बीच तलाक हो गया।

इसके बाद सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली.

Also read – जब कार पार्किग में फूट-फूटकर रोये थे नवाज, Nawazuddin Siddiqui की ज़िंदगी का सबसे भवूक क़िस्सा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here