बड़े परदे पर आमिर खान की एक फिल्म रिलीज़ हुई और इस फिल्म का नाम था ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ , इस फिल्म में इंटरवल से पहले हीरो मामिक सिंह होते है लेकिन बाद में पता चलता है कि फिल्म के असली हीरो आमिर खान है जब वो आखिर की रेस जीतते हैं. ये फिल्म रिलीज़ हुई और सुपरहिट रही और इस दौरान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ मामिक सिंह भी एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए भी लेकिन बुरा दौरा कभी भी शुरू हो सकता है. पहली फिल्माम हिट होने के बाद मामिक सिंह ने 1 बड़ी गलती कर दी और उस गलती की वजह से उनका पूरा करियर शुरू होने से पहले ही बर्बाद हो गया था और आज वो किसी भी फिल्मे में नजर नहीं आते हैं.
Also Read- दिलजीत दोसांझ से गिप्पी ग्रेवाल तक, 5 पंजाबी सेलेब्स जब विवादों से घिरे
मॉडल से एक्टर बने मामिक सिंह
बॉलीवुड एक्टर मामिक सिंह ने फिल्म ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ से इंडस्ट्री में पहचान बनायीं लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वो आर्मी ज्वाइन करे लेकिन कई कोशिशों के बाद वो आर्मी ज्वाइन नहीं कर पाए. उनकी हाइट 6 फुट का थी वो लंबे-चौड़े स्मार्ट और हैंडसम थे जिसकी वजह से उनके दोस्तों ने उन्हें मॉडल बनने की सलाह दी और दोस्तों की बातों को सीरियसली लेते हुए वो मॉडलिंग में अपना करिअर बनाने निकल पड़े.मॉडलिंग में मामिक को सफलताएं भी हाथ लगी और देखते ही देखते वह एक बाद एक एड्स में नजर आने लगे और इस दौरान मामिक की किस्मत उन्हें इंडस्ट्री में लायी और साल 1992 में बन रही फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में उन्हें आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में वह आमिर के बड़े भाई का किरदार निभाते नजर आए , लेकिन ये रोल भी उन्हें किस्मत से ही मिला था.
मामिक की पहली फिल्म हुई सुपरहिट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में जिस रोल में मामिक को चुना गया था, पहले ये किरदार मिलिंद सोमन निभाने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी और इसका फायदा मामिक को मिल गया. फिल्म रिलीज़ हुई और मामिक की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, इस फिल्म से वह काफी मशहूर हो गए, लेकिन ये पॉपुलैरिटी कुछ समय भी नहीं टिक पायी.
कई फिल्मों में काम करने के लिए किया मना
एड के जरिये फिल्मों में कदम रखने वाले मामिक को अपनी फिल्म हिट होने के बाद कई सारे फिल्मों के ऑफर आये लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गयी. जब मामिक को फिल्मों के ऑफर आने लगे तब स्टारडम का नशा इस कदर उन पर हावी था कि वो कई सारी फिल्मों के ऑफर ठुकराते चले गए, क्योंकि उन्हें इस फिल्मों में लीड रोल प्ले करना था और इस वजह से धीरे-धीरे उनके पास फिल्मों के ऑफर भी आने बंद हो गए.
टीवी पर बनाई नयी पहचान
वहीं जब उनके सिर से स्टारडम का नशा उतरा तब उसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन तब तक देर हो चुकी है जिस एक्टर को कई सारी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे तो वहीं अब ऐसा समय आ गया था कि उनके पास एक भी फिल्म नहीं थी जिसके बाद उन्होंने छोटे परदे की ओर रुख किया, हालांकि टीवी का उनका करिअर काफी हद तक सफल रहा और देखते ही देखते वह छोटे पर्दे पर छा गए और 1997 में उन्होंने फिर से बॉलीवुड में वापसी की सोची और 2-3 फिल्मों में साइड रोल में भी नजर आए, लेकिन उनकी ये सारी ही फिल्म फ्लॉप हो गई. उसके साल 2000 में उन्होंने ‘क्या कहना’ में काम किया.
इंडस्ट्री में डूब गया काररीएर
फिल्म ‘क्या कहना’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई, इस फिल्म से जहाँ प्रीटी जिंटा और सैफ अली खान और चंद्रचूर सिंह को पहचान मिली तो वहीं इस फिल्म में साइड रोल करने वाले मामिक इस फिल्म में साइड रोल ही निभाते रह गये और उनका काररीएर धीरे-धीरे डूब गया. मामिक अब फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे-मोटे रोल में नजर आते हैं लेकिन उनका बॉलीवुड करिअर उनकी एक गलती की वजह से खत्म ही गया.
Also Read- बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जिसकी 33 में से 20 फिल्में रही फ्लॉप.