आजकल की यंग जेनरेशन (young generation) को पंजाबी गाने खूब पसंद आते हैं क्योंकि पंजाबी गाने के म्यूजिक और इस गाने पर बनी विडियो बहुत ही अच्छी होती है और इन्ही गानों की वजह से पंजाबी स्टार्स फेमस हुए हैं लेकिन कई ऐसे पंजाबी सेलेब्स है जो कंट्रोवर्सी में फंस गए थे और इसकी वजह से वो मीडिया की सुर्ख़ियों में रहे.
Also Read- पर्दे पर भगवान राम की भूमिका निभा चुके हैं ये 7 एक्टर.
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)
विवादों में फंसने वाले पहले पंजाबी स्ट्रास का नाम है दिलजीत दोसांझ, इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों और गानों के साथ-साथ अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, लेकिन एक स्टेज परफॉर्मेंस योजना के मुताबिक नहीं थी. वे स्टेज पर जब हनी सिंह के साथ परफॉर्म कर रहे थे, तब गिर गए थे. हालांकि, वे खुद को जल्दी से संभालने में कामयाब रहे पर उनका वीडियो वायरल हो गया था. वे इससे खुश नहीं थे. उन्होंने एक वीडियो से इसका जवाब दिया था, जिससे फैंस नाराज हो गए थे.
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal)
इसी के साथ गिप्पी ग्रेवाल भी कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. गिप्पी ग्रेवाल का नया गाना ‘जालम’ (Zaalam) जब रिलीज हुआ था, तब फैंस ने उन पर आतंकवाद को ‘ग्लोरिफाई’ करने का आरोप लगाया था. गिप्पी ने तब खुद के बचाव में कहा था कि सेंसर बोर्ड से अभी तक गाने को हरी झंडी नहीं मिली है और उन्होंने वीडियो अपलोड नहीं किया था.
बब्बू मान (Babbu Maan)
इसी के साथ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सम्मानित सिंगर बब्बू मान भी कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. दरअसल, उनपर एक बार अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगा था. उन्हें बेस्ट मेल आर्टिस्ट और बेस्ट पंजाबी एक्ट का प्रतिष्ठित ‘Daf BAMA Music Award’ मिला था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैरी संधू ने आरोप लगाया था कि बब्बू मान ने अवॉर्ड जीता नहीं, खरीदा है. बाद में, गैरी संधू की काफी आलोचना हुई थी.
परमीश वर्मा (Parmish Verma)
इसी के साथ पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा भी कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. एक बार शो से लौट रहे थे, तब किसी गैंगस्टर ने उनके घुटने पर गोली मार दी थी. उनकी पहले कभी, सिख धर्म का उपदेशक बताने वाले शख्स गुरजंत सिंह नाम के शख्स से बहस हुई थी जो काफी चर्चा में रही थी.
रंजीत बावा (Ranjit Bawa)
वहीं रंजीत बावा भी एक बार कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. रंजीत बावा पर गाना कॉपी करने का आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर प्रीत हरपाल ने रंजीत बावा पर अनुमति के बिना उनका गाना गाने का आरोप लगाया था. जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई.