अगर आप राजा हैं, महाराजा हैं, कहीं के प्रधानमंत्री हैं, राष्ट्रपति हैं, चौकीदार हैं, माफिया हैं…दबंग हैं…क्वीन हैं तो आपकी अपनी एक अलग पहचान होगी, जो या तो आपको विरासत में मिली होगी या आपने अपने काबिलियत के दम पर उसे कमाई होगी लेकिन बॉलीवुड में ऐसा बिल्कुल नहीं होता. बॉलीवुड के धुरंधर अपने आप को अलग अलग श्रेणी में बांट कर अपना नामकरण कर लेते हैं. कोई खान गैंग का मेंबर हो जाता है तो कोई क्वीन बन जाता है. बॉलीवुड की ऐसी ही एक कथित क्वीन हैं कंगना रनौत. जब हमने इन कथित क्वीन की फिल्मी कुंडली खंगाली तो हमें पता चला कि क्वीन की तो हालत दासी की तरह हो गई है. बॉलीवुडिया गैंग या बॉलीवुड के माफिया पर प्रतिक्रियाओं को लेकर हमेशा से चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर जवाब देने से पीछे नहीं हटती. करन जौहर से लेकर खान तिकड़ी तक पर इन्होंने सवाल दाग रखे हैं. इंडस्ट्री में अपने दम पर चमकने वाली कंगना को लोग क्वीन कहते हैं…उन्हें बॉलीवुड का क्वीन कहा जाता है….लेकिन सवाल है- ऐसा क्यों? कंगना ने ऐसा किया क्या है कि उन्हें क्वीन का दर्जा दिया गया? क्योंकि उनके करियर की अधिकतर फिल्में तो फ्लॉप ही रही हैं.
33 में से 20 फिल्में रही फ्लॉप
कंगना 2006 से फिल्में कर रही हैं और अभी तक उन्होंने 33 फिल्में की हैं. ‘गैंगस्टर: अ लव स्टोरी’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘राज़ : द मिस्ट्री कंटीन्यू’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘तनु वेड्स मनु’ और क्वीन’ शामिल हैं. इस क्वीन की बाकी फ़िल्में सिर्फ एवरेज रही, इनमें फिल्म फैशन, डबल धमाल, शूटआउट एट वडाला और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी हैं. इन फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप या फिर डिजास्टर साबित हुई हैं.
कंगना की ये फिल्में फ्लॉप या डिजास्टर
अगर हम कंगना रनौत की डिजास्टर फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘वादा रहा’, ‘नॉक आउट’, ‘गेम’, ‘मिलें ना मिलें हम’, ‘तेज़’, ‘रज्जो’, ‘उंगली’, ‘आई लव न्यू इयर’, ‘रंगून’ और ‘थलाइवी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं,कंगना की फ्लॉप फिल्मों में ‘वो लम्हे’, ‘साका लाका बूम बूम’, ‘काइट्स’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘रास्काल्स’, ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘कट्टी बट्टी’, ‘सिमरन’, ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘पंगा’ शामिल हैं.
यही है कंगना रनौत के फिल्मी करियर का काला, गोरा और सांवला चिट्ठा. इसके बदौलत ही उन्हें बॉलीवुड में क्वीन की संज्ञा दी गई है. बाकी आप स्वयं बहुत समझदार हैं!
ये 2 फिल्में हुई हिट
कंगना ने अपने दम पर जो ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वह सिर्फ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ है.इसके अलावा उनकी एक और ब्लॉकबस्टर है और वह है ‘कृष 3’, लेकिन इसका क्रेडिट ऋतिक रोशन को जाता है.