कंगना के Lock Upp Season 2 शो में ये दो कंटेस्टेंट करेंगी हंगामा, हाल ही में दुश्मन से बने हैं दोस्त

By Reeta Tiwari | Posted on 10th Mar 2023 | छोटा पर्दा
Sherlyn chopra,  Rakhi sawant

लॉक अप सीजन-2  शो में ये दो कंटेस्टेंट होंगी शामिल 

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो लॉक अप सीजन-1 (Lock Upp season 1) के बाद इस अब इस शो का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. सीजन 1 की सक्सेस के बाद अब सीजन 2 को लेकर एक खबर सामने आई है और ये खबर शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को लेकर है जिनका इस शो में शामिल होना कन्फर्म माना जा रहा है.

Also Read- लॉक अप सीजन 2 शुरू होने से पहले हुआ खुलासा, बिग बॉस-16 के इन कंटेस्टेंट की होगी शो में एंट्री.  

शर्लिन और राखी का नाम हुआ कन्फर्म 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लॉक अप सीजन-2 (Lock Upp season 2) में इस बार शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) नजर आ सकती है. मेकर्स ने दोनों अभिनेत्रियों को इस शो के लिए अप्रोच किया है. वहीं अब कहा जा रहा है कि शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत अक इस शो में शामिल हो सकती हैं. 


शर्लिन-राखी बनीं दोस्त

कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा और राख सांवत के बीच झगडा चल रहा था और इस झगडे की वजह से ये दोनों चर्चा में बने हुए थे.लकिन अब इन दोनों के बीच दोस्ती हो गयी है और इन्हें एक-साथ देखा गया. वहीं जब शर्लिन से पूछा गया कि वह और राखी दोस्त कैसे बने तो एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी राखी से कोई निजी दुश्मनी कभी नहीं थी. बस जब भी कभी वह अपने आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाती थीं, तो राखी सामने आ जाती थीं. शर्लिन ने कहा कि जब जब उन्होंने साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई, तो राखी बीच में आ जाती थीं. वह कहती थी कि वो मेरे भाई हैं उनके खिलाफ कुछ मत कहो. आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी को हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन आदिल से चल रहे विवाद में शर्लिन ने राखी का साथ दिया उनका हौसला बढ़ाया.


बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट भी हो सकते हैं शामिल  

हाल ही में Boss 16 khabri नाम के इंस्टा पेज से जानकारी मिली थी कि इस बार शो में बिग बॉस 16 (Bigg Boss-16) के कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम नजर आ सकते हैं. पोस्ट के अनुसार, मेकर्स ने इन दोनों को अप्रोच किया है लेकिन ये शामिल होंगे की नहीं इस बात को कोई कन्फर्मेशन नहीं मिली है. 

सीजन-1 के विनर को मिला था ये इनाम 

कंगना रणौत के इस रियलिटी शो का पहला सीजन 70 दिनों तक चला था. उस दौरान शो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. विनर की ट्राफी, 20 लाख रुपये कैश के साथ विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को एक कार मिली थी.  

Also Read- यूट्यूबर अरमान मालिक को दो शादी करने पर हो सकती है जेल! जानिए क्या है दो शादी का कानून.


Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.