यूट्यूबर अरमान मालिक को दो शादी करने पर हो सकती है जेल! जानिए क्या है दो शादी का कानून

यूट्यूबर अरमान मालिक को दो शादी करने पर हो सकती है जेल! जानिए क्या है दो शादी का कानून

अरमान मालिक को हो सकती है 7 साल की जेल!

इन दोनों यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) चर्चा का विषय बने हुए हैं  क्योंकि उनकी दोनों ही पत्नी एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं जहाँ अरमान मलिक इन दोनों अपनी दोनों पत्नियों की प्रेगनेंसी की वजह से चर्चा में हैं. वहीं आपको बता दें कि अरमान मालिक दोषी भी हैं और उनको 7 साल की जेल हो सकती है और इस बात  हिंदू मैरिज एक्ट  में दी गयी है.

Also Read- लॉक अप सीजन 2 शुरू होने से पहले हुआ खुलासा, बिग बॉस-16 के इन कंटेस्टेंट की होगी शो में एंट्री.

क्या कहता है कानून 

जानकरी के अनुसार, अरमान मालिक ने दो शादी हैं और हिंदू लॉ में दो शादियों की इजजात नहीं है साथ ही इस्लाम को छोड़कर दूसरे किसी भी धर्म में बहुविवाह अपराध माना गया है. हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 17 में दो शादियों को अवैध है. यह धारा कहती है कि विवाहित महिला या पुरुष अगर अपने पार्टनर के जीवित रहने के दौरान दूसरी शादी करते हैं तो दूसरी शादी अवैध ही कही जाएगी. जो भी ऐसी शादी रचाएगा उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 494 और 495 के तहत दोषी होगा और उसे 7 साल की कैद हो सकती है.

अरमान मलिक भी हैं दोषी 

वहीं अरमान मलिक भारतीय दंड संहिता (IPC), हिंदू विवाह अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम और दूसरे पर्सनल लॉ के तहत आने वाले कानूनों को का उल्लंघन किया है. अरमान मलिक भी हिंदू हैं और उन पर हिंदू लॉ लागू होता है. हिंदू लॉ बहुविवाह की इजाजत नहीं देता है, इसलिए अगर पायल मलिक चाहें तो उन्हें सजा हो सकती है.

सोशल मीडिया पर फेमस हैं अरमान 

आपको बता दें, अरमान मलिक राजस्थान के अजमेर शहर के मूल निवासी हैं. पायल उनकी पहली पत्नी का नाम है. दूसरी पत्नी का नाम कृतिका है और ये दोनों ही इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर हैं. अरमान मलिक का पायल मलिक के साथ एक बेटा चीकू है. वह भी बेहद पॉपुलर है और आए दिन सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज वायरल होते हैं.

Also Read – ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर्स, YOUTUBE से करते हैं करोड़ों की कमाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here