जानिए कौन हैं ओरहान अवतरमनी, जो हर स्टार किड्स का है दोस्त

जानिए कौन हैं ओरहान अवतरमनी, जो हर स्टार किड्स का है दोस्त

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय स्टार किड्स का नाम छाया हुआ है. कौन से एक्टर की बेटी किसे डेट कर रही है और किस एक्ट्रेस का बेटा क्या नए कारनामे कर रहा है इस बात की चर्चा अक्सर इंडस्ट्री में होती रहती है. इसी बीच स्टार किड्स की तस्वीरें भी खूब वायरल होती है जहाँ स्टार किड्स हर बार किसी नए चेहरे के साथ नजर आते हैं तो वहीं इन स्टार्स किड्स के साथ एक चेहरा है जो हर स्टार किड्स के साथ नजर आता है और वो है ऑरी का. ऑरी अभी तक सभी स्टार किड्स के साथ नजर आ चुका है. वहीं चर्चा इस बात कि ये ऑरी है कौन, जिसका हर स्टार किड्स का फ्रेंड है और हर स्टार किड्स की फोटोज में ये शख्स नजर आ रहा है. 

Also Read- मामिक सिंह जिनकी पहली फिल्म हुई सुपरहिट, फिर कर बैठे 1 बड़ी गलती और बर्बाद हो गया करियर.

स्टार किड्स के दोस्त है ओरहान 


जो शख्स हर स्टार किड्स का दोस्त बना है वो है ओरहान अवात्रमणि उर्फ ऑरी है. ओरहान मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एक प्रशिक्षित एनिमेटर हैं और हर सेलिब्रिटी का BFF है और इस वजह से ऑरी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ स्टार किड्स का दोस्त भी है ये ही वजह है कि वो खूब  लाइमलाइट में बना हुआ रहता है.

 

सारा अली खान के साथ पढाई कर चुके हैं ऑरी 

ऑरी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और इंस्टाग्राम पर 219k से अधिक फॉलोअर्स है. ऑरी सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बढ़ चुके हैं. इसलिए सारा और ऑरी काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर सारा अली खान के साथ नजर आते हैं. 

रिलायंस  में कम करते हैं ओरहान 

वहीं स्टार किड्स की उनकी दोस्ती की बात करें तो वो RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन ऑफिस के साथ स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं साथ ही इंटरनेशनल लोगों के साथ कोलैबरेशन वगैरह का काम देखते हैं. जो इंडियन फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और इस वजह से अम्बानी परिवार के साथ-साथ बी टाउन के स्टार किड्स भी उनके दोस्त बन गये हैं. 

जान्हवी कपूर  को डेट करने की आई थी खबर 


वहीं हाल ही में ओरहान के जान्हवी कपूर को डेट करने की भी अफवाह है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. इसी के ऑरी को  करिश्मा और करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, अहान शेट्टी और कई अन्य लोगों के साथ घूमते हुए देखा गया है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इन सभी स्टार किड्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स के  साथ क्लिक की गयी तस्वीरों से भरा पड़ा है. 

हॉलीवुड में भी है कई दोस्त 

ऑरी के न केवल बॉलीवुड कनेक्शन हैं, बल्कि हॉलीवुड में उसके दोस्त भी हैं। इससे पहले उन्हें कार्दशियंस के साथ हैंगआउट करते देखा गया था। वहीं ओरहान का फैशन सेंस भी बॉलीवुड सल्बेस के जैसा ही है और वह अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे कुछ सबसे बड़े ब्रांडों से जुड़े रहे हैं और अक्सर बॉलीवुड सेलेबस के साथ-साथ इनके बच्चो के साथ भी नजर आते हैं. 

Also Read- दिलजीत दोसांझ से गिप्पी ग्रेवाल तक, 5 पंजाबी सेलेब्स जब विवादों से घिरे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here