गाने के टीजर में सूट बूट पहन पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आए सलमान

गाने के टीजर में सूट बूट पहन पूजा हेगड़े  के साथ रोमांस करते नजर आए सलमान

सलमान खान की फिल्म के नया गाने का टीजर हुआ रिलीज़ 

बड़े परदे पर जल्द ही बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आने वाली है. वहीं इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म के नए गाने का टीजर जारी हुआ है जिसकी वजह से इस समय फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है.

Also Read- खुद ही बेज्ज़त होते रहते हैं विवेक अग्निहोत्री…कभी Zee Cine अवार्ड को कहते थे बुरा-भला, अब उसी मंच पर ले रहें है अवार्ड….

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया विडियो 

‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का गाना बिल्ली बिल्ली (Billi Billi Song) का टीजर एक्टर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज किया है. एक्टर सलमान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर गाने की पहली झलक दिखाई है.  इस गाने में सलमान खान काफी यंग लुक देखने को मिल रहा है. इस गाने में सलमान सूट बूट में नजर आए तो वहीं इस फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चलाती नजर आईं.

यूजर ने किए कमेंट्स 

ये टीजर कुछ सेकंड का है. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सर अब वेट नहीं हो रहा है’ तो दूसरे ने लिखा, ‘सलमान खान की फिल्म तो आने से पहले ही हिट हो जाती है.’ तीसरे ने लिखा, ‘एक नंबर लुक भाई.’ इसके अलावा तमाम यूजर्स कुछ इसी तरह सुपरस्टार की तारीफों के पुल बांधते नजर आए.

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म 

आपको बता दें कि बिल्ली बिल्ली गाना कल यानी 2 मार्च को रिलीज होने वाला है और ये अभी इस गाने का टीजर है. वहीं ये फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा पलक तिवारी (Palak Tiwari), शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill), राघव जुयाल (Raghav Juyal), जस्सी गिल (Jassie Gill) और सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here