गौरी खान समेत 3 लोगों पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है और ये केस गौरी खान समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप (Tulasiani group) के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी (ANil Kumar Tulsiani) और निदेशक महेश तुलसियानी (Mahesh Tulsiani) और गौरी खान के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है.
जानिए क्या है मामला
इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने किरीट जसवंत शाह से 85.46 लाख रुपए हड़पे थे. गौरी खान के खिलाफ यी केस इसलिए दर्ज हुआ है क्योंकि 2015 में गौरी मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) थी. गौरी मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से उन्होंने कंपनी का प्रचार किया है. गौरी के द्वारा ही कंपनी की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट बनवाए जाने की जानकारी लोगों को दी गई थी. जिसके बाद लोगों ने गौरी की बातों पर भरोसा करके साल 2015 में कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक और निदेशक से लखनऊ जाकर मुलाकात की और दोनों ने 86 लाख रुपए में फ्लैट देने का आश्वासन दिया था.
85.46 लाख रुपए किए ट्रांसफर
इस मुलाकात के बाद एक साल बाद फ्लैट पर कब्जा दिलाने की बात भी कही और इसी बात के झांसे में आकर पीड़ित पक्ष ने 85.46 लाख रुपए आरोपितों के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए. हालांकि रकम लेने के बाद न ही कब्जा दिलाया गया न ही पैसे वापस किए गए. वहीं आरोपितों ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है और कहा है कि यदि छह माह में कब्जा नहीं दिलाया जाता है तो रकम ब्याज सहित वापस होगी.
जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले की जाँच में बताया है कि आरोपियों ने पीड़ित पक्ष की ओर से बुक करवाए गए फ्लैट का एग्रीमेंट भी किसी दूसरे के नाम पर कर दिया. इसके बाद पैसे मांगने पर आरोपित टालमटोल करने लगे. इसी से परेशान होकर एफआइआर दर्ज करवाई गई और कार्रवाई की मांग की गई. वहीं इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
Also Read-गाने के टीजर में सूट बूट पहन पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आए सलमान.