6 साल बाद बड़े परदे पर नजर आएंगे कपिल, हँसाने की जगह अपनी एक्टिंग से करेंगे इमोशनल, देखें ट्रेलर

6 साल बाद बड़े परदे पर नजर आएंगे कपिल,  हँसाने की जगह अपनी एक्टिंग से करेंगे इमोशनल, देखें ट्रेलर

कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर हुआ रिलीज 

घर-घर में फेमस कॉमेडियन के रूप में मशहूर हुए कपिल शर्मा जल्द ही बड़े परदे पर आने वाले हैं और इस समय वो इसी वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, कपिल शर्मा फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्म में कपिल शर्मा जो कि एक डिलीवरी ब्वॉय हैं उसके संघर्ष की कहानी है. 2 मिनट 7 सेंकड के फिल्म ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे एक डिलीवरी ब्वॉय अपने परिवार की खुशी के लिए  ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी पर पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए वो दिन-रात काम करता है। वहीं सामने आए ट्रेलर में कपिल का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। जहाँ इस फिल्म में कपिल शर्मा बढ़े वजन और मूछों में नजर आ आ अरेह हैं तो वहीं कपिल काफी दमदार डायलॉग्स बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीँ कई बार ऐसा समय भी आता है जब कपिल इमोशनल हो गए

कपिल ने शेयर किया विडियो

कपिल ने फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा- टिंग टौंग! आपका ज्विगाटो का ट्रेलर डिलीवर हो गया है, कृपया रेटिंग देना ना भूलिएगा। ट्रेलर आउट, 17 मार्च को सिनेमाघरों में ज्विगाटो।

इन 2 फिल्मों में भी काम कर चुके हैं कपिल

आपको बता दें कि ज्विगाटो कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म है। इससे पहले कपिल किस किस को प्यार करूं और फिरंगी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीँ कपिल की नयी फिल्न्म की बात करें तो उनकी ये नयी फिल्म इसी महीने की 17 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here